![](https://spiderimg.amarujala.com/assets/images/2021/05/06/750x506/celebs-business_1620282793.jpeg)
कहते हैं फिल्मी दुनिया काफी अप्रत्याशित और अतरंगी है। यहां किसी का सितारा रातों-रात चमक जाता है तो किसी का कब गर्दिशों में घिर जाता है कुछ कहा नहीं जा सकता। इसलिए सेलेब्स अब फिल्मों के इतर बैकअप प्लान रखने लगे हैं। बॉलीवुड में इसके कई उदाहरण हैं। अब अक्षय को ही देख लीजिए, महेश भट्ट की फिल्म 'आज' में एक छोटे से रोल से करियर की शुरुआत करने वाले खिलाड़ी कुमार आज बॉलीवुड के सुपरस्टार हैं तो वहीं, उनकी पत्नी ट्विंकल सुपरस्टार की बेटी होकर फिल्मों से बाहर अपना बिजनेस संभाल रही हैं। आज हम ऐसे ही कुछ स्टार की बात करेंगे जिन्होंने शुरुआत तो एक्टिंग से की, लेकिन सफल न होने पर या शौकिया दूसरा करियर चुन लिया।
अभिनय से व्यवसाय तक: इन सितारों ने एक्टिंग के अलावा चुना वैकल्पिक करियर, बिजनेस में भी कमा रहे नाम - अमर उजाला - Amar Ujala
Read More
No comments:
Post a Comment