Rechercher dans ce blog

Sunday, May 23, 2021

किशोरी को देह व्यवसाय में जबरन उतारने में दंपती गिरफ्तार - दैनिक जागरण

जागरण संवाददाता, दुर्गापुर :

किशोरी से जबरन देह व्यवसाय करवाने का मामला दुर्गापुर में सामने आया है। जिसकी शिकायत पर कांकसा थाना की पुलिस ने दुर्गापुर के बेनाचिति अरविदपल्ली से एक दंपती को गिरफ्तार किया है, जो यहां किराए के मकान में रहते थे। रविवार दंपती को दुर्गापुर कोर्ट में पेश किया गया, जहां उनकी जमानत याचिका नामंजूर हो गई एवं दस दिनों की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया। आरोपितों में रविशंकर चुनाकर एवं पिकी चुनाकर शामिल है।

नदिया जिले के तैहट्ट थाना निवासी सोलह वर्षीय किशोरी को शनिवार की रात बांसकोपा टोल प्लाजा के पास से पुलिस ने बरामद किया। संदेह होने पर पुलिस उसे थाने ले गई। जहां उससे पूछताछ की। पूछताछ में किशोरी ने दुर्गापुर बेनाचिति निवासी दंपती के बारे में जानकारी दी। किशोरी के बयान पर कांकसा थाना की पुलिस ने रात में ही दुर्गापुर थाना पुलिस के सहयोग से उस दंपती को गिरफ्तार किया। बताया जाता है कि उस किशोरी के परिवार की आर्थिक हालत ठीक नहीं थी। इस कारण वह तैहट्ट इलाके में एक ब्यूटी पार्लर में काम करती थी। वहां काम करते समय एक युवक के साथ मोबाइल पर संपर्क हुआ। उसने उसे बड़े शहर में अधिक वेतन दिलाने का लालच दिया। अधिक वेतन की बात सुनकर वह किशोरी तैयार हो गई। वह कुछ दिन पहले उसे लेकर ब‌र्द्धमान आया। वहां ही उसे देह व्यवसाय में उतरने के लिए दबाव बनाया गया। उसके बाद उसे उस दंपती को सौंप दिया गया। उससे घर में काम करवाने के साथ-साथ विभिन्न होटल, ब्यूटी पार्लर में देह व्यवसाय के लिए उस किशोरी को वे लोग भेज रहे थे। शनिवार की देर रात तीन युवक उस किशोरी को एक गाड़ी में बैठाकर ब‌र्द्धमान की ओर जा रहे थे। उसी समय बांसकोपा टोल प्लाजा के पास वह किशोरी अस्वस्थ होने की बात बोलकर गाड़ी से उतरी। गाड़ी से उतरकर ही वह भागने लगी। तभी वहां तैनात कांकसा ट्रैफिक पुलिस ने किशोरी को पकड़ा। उस समय तीनों आरोपित गाड़ी लेकर फरार हो गए है। कांकसा पुलिस किशोरी को लेकर थाने गई, जहां पूरी घटना की जानकारी मिली। जिसके बाद पुलिस ने दंपती को गिरफ्तार किया। जिन्होंने उससे देह व्यवसाय में उतरने के लिए बाध्य किया। वहीं पुलिस की ओर से किशोरी के परिवार वालों को सूचना दी गई है।

दुर्गापुर के होटल व ब्यूटी पार्लरों में छापेमारी : किशोरी को दुर्गापुर के विभिन्न होटलों, ब्यूटी पार्लर में देह व्यवसाय के लिए जबरन भेजा जाता था। किशोरी से जानकारी मिलने के बाद पुलिस गिरोह तक पहुंचने को सक्रिय हो गई है। यही वजह है कि पुलिस की ओर से दुर्गापुर के होटल अंबर एवं मोती महल में भी जांच अभियान चलाया गया एवं पूछताछ की गई। वहीं दुर्गापुर शहर के तीन-चार ब्यूटी पार्लरों में भी जाकर पुलिस ने पूछताछ की।

मनोज नामक युवक की तलाश में जुटी पुलिस : किशोरी को तैहट्ट से अधिक वेतन की नौकरी दिलाने के नाम पर देह व्यवसाय में उतारने वाले दंपती के पास भेजने में मनोज नामक युवक का नाम पुलिस के सामने आया है। पुलिस मनोज नामक उस युवक की तलाश में जुट गई है। वहीं जो तीन युवक किशोरी को शनिवार की रात ब‌र्द्धमान की ओर ले जा रहे थे, उनकी भी तलाश में पुलिस जुटी हुई है।

शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

Adblock test (Why?)


किशोरी को देह व्यवसाय में जबरन उतारने में दंपती गिरफ्तार - दैनिक जागरण
Read More

No comments:

Post a Comment

सोलर प्लांट से बिजली का उत्पादन करेंगे हनुमान, पप्पू व छोटेलाल का होगा खुद का व्यवसाय - Patrika News

[unable to retrieve full-text content] सोलर प्लांट से बिजली का उत्पादन करेंगे हनुमान, पप्पू व छोटेलाल का होगा खुद का व्यवसाय    Patrika New...