Publish Date: | Sun, 02 May 2021 07:09 AM (IST)
नवापारा राजिम(नईदुनिया न्यूज)। मुख्य नगर पालिका अधिकारी राजेंद्र पात्रे ने नगरवासियो से मिल रही शिकायतों के बाद कोविड -19 व लाक डाउन के उल्लंघन करने वाले व्यवसायियों पर फिर एक बार बड़ी चालानी कार्यवाही की और उनसे भारी भरकम जुर्माना वसूला गया। शनिवार को हुए इस कार्रवाई में नगर केदो बड़े नामचीन किराना दुकान संचालक मेसर्स आलोक ट्रेडर्स व वर्धमान किराना स्टोर्स सहित नौ ऐसे लोगो केखिलाफ कार्रवाई की जो स्थायी रूप से रोड पर आकर फल व सब्जी की दुकाने लगा रहे थे। इन सभी पर नगर पालिका की निगरानी दल द्वारा अधिकतम 14200 रुपये का जुर्माना वसूला गया।
इसके अलावा दोनों दुकानदारों सहित स्थायी रूप से रोड किनारे आकर फल व सब्जी लगा रहे व्यवसायियों को पालिका अधिकारी राजेंद्र पात्रे द्वारा आगे से लाकडाउन का उल्लंघन ना करने को कहा। पात्रे ने कहा कि नगरवासियो से लगातार उन्हें सहित अनुविभागीय अधिकारी तक लाकडाउन के उल्लंघन कर दुकानदारों द्वारा सामान बेचे जाने का मामला सामने आ रहा था. जिसके बाद मिले निर्देश पर पालिका की निगरानी टीम ने इन दुकानदारों को से जुर्माने के रूप में 14200 वसूला गया। उन्होंने साफ साफ शब्दों में कहा कि लाकडाउन का उल्लंघन करने वालो के खिलाफ यह कार्यवाही लगातार जारी रहेगी। इस कार्रवाई में मुख्य नगर पालिका अधिकारी राजेंद्र पात्रे के अलावा, नगर निरीक्षक कृष्ण चंद्र सिदार, सहायक राजस्व निरीक्षक खेमन दीवान, नटवर साहनी, चंद्रकांत मिश्रा, बसंत साहनी, सुखीराम यादव सहित बड़ी संख्या पालिका अमला और पुलिस के जवान मौजूद थे।
भटगांव में लाकडाउन की उड़ाई जा रही धज्जियां
भटगांव में दुकानदार खुलेआम बेखौफ होकर अपना समान बेच रहे हैं, जिस पर नगर पंचायत अधिकारी व पुलिस प्रशासन चुप्पी साधे बैठे हुए हैं। आपको बता दे कि नगर पंचायत भटगांव में लाकडाउन का सही तरीके से पालन नहीं करवाया जा रहा है। वहीं, पुलिस विभाग व नगर पंचायत के अधिकारियों की बात करे तो लाकडाउन पर कुछ खास ध्यान नहीं दिया जा रहा है। नगर में बाकी दुकानदारों द्वारा लाकडाउन का पालन किया जा रहा है तो वहीं, किराना व फल सब्जी के विक्रेताओं द्वारा अपनी दुकानखोल कर समान बेखौफ होकर बेच रहे हैं। वहीं, नगर भटगांव की बात करे तो यहा कोरोना संक्रमितो की संख्या मे वृद्धि हुई है जहां नगर भटगांव मे बाहर के लोग भी खरीदी करने आसानी से आ जा रहे हैं पता नही कौन सा गांव कोरोना संक्रमित हो। बाहर गांव के लोग भी नगर भटगांव मे घूमते फिरते व समान खरीदने आ जा रहे हं,ै जिसकी जानकारी क्या अधिकारी के पास नही है। नगर मे रोजाना 10 से 20 पाजिटिव केस मिल रहे है। फिर भी कोई भी ठोस कार्यवाही नही किया जा रहा है।
Posted By: Nai Dunia News Network
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे
Show More Tags
लाकडाउन में दुकान खोलकर व्यवसाय करने वालों पर हुई कार्रवाई - Nai Dunia
Read More
No comments:
Post a Comment