Publish Date: | Wed, 05 May 2021 07:12 PM (IST)
कटनी। नईदुनिया प्रतिनिधि
जिला प्रशासन के निर्देशों के परिपालन एवं निगमायुक्त सत्येन्द्र सिंह धाकरे के निर्देशन में लॉकडाउन अवधि में नागरिकों की सुविधा की दृष्टि से नगर के चिन्हित सब्जी मंडी स्थलों से प्रातः 10 बजे तक कोविड -19 प्रोटोकाल का पालन कराते हुए सब्जी का थोक एवं फुटकर व्यवसाय कराया जा रहा हैं।
प्रभारी अधिकारी जे.पी पाठक नें जानकारी देते हुए बताया कि बुधवार सुबह ट्रांसपोर्ट नगर पुरैनी थोक मंडी स्थल पर निगम प्रशासन द्वारा प्रदाय की जानें वाली व्यवस्थाओं को पूर्ण कराते हुए उपस्थित अधिकारियों कर्मचारियों द्वारा कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए व्यवसाईयों को चेहरे पर मास्क पहननें एवं आपस में दो गज की दूरी का पालन करानें की कार्यवाही की गई।
नगर के अन्य स्थलों फारेस्टर प्लेग्राउण्ड, माधवनगर उत्कृष्ट विद्यालय के सामनें एवं हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी मैदान में सब्जी व्यवसाय को सुव्यवस्थित एवं संक्रमण मुक्त तरीके से संचालित किये जानें के लिए 10-10 फीट की दूरी में सब्जी व्यवसाईयों के ठेले लगवाकर शारीरिक दूरी का पालन करानें की कार्यवाही की जाकर निर्धारित समय प्रातः 10ः00 बजे दुकानों को बंद करवाया गया। निगम के अतिक्रमण अमले द्वारा निरंतर नगर भ्रमण कर विभिन्ना सार्वजनिक स्थलों में अनाधिकृत रूप से बैठकर सब्जी/फल व्यवसाय करनें वाले व्यवसाईयों पर कार्यवाही की जाकर संक्रमण से बचाव एवं नागरिकों की सुविधा हेतु प्रातः 10 बजे तक ठेलों में सामग्री रखकर विभिन्ना स्थलों में भ्रमण कर व्यवसाय करनें की हिदायत दी जा रही है।
माइक्रो कंटेंटमेंट जोन में बैनर लगाने की कार्यवाही
कटनी। नईदुनिया प्रतिनिधि
कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट कटनी द्वारा जारी निर्देशों के परिपालन में कोविड - 19 के बढते संक्रमण की रोकथाम एवं सुरक्षा की दृष्टि से निगम सीमान्तर्गत कोविड पाजीटिव पाये जाने पर उक्त क्षेत्र/भवन को माईक्रो कंटेनटमेन्ट जोन बनाये जानें की कार्यवाही अनवरत जारी है। कोविड संक्रमण के प्रसार को दृष्टिगत रखते हुए क्षेत्रीय उपयंत्रियों द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों, इंसीडेंट कमाण्डर, आर.आर.टी दल, कोविड केयर सेंटर कटनी एवं कार्यपालन यंत्री लोकनिर्माण विभाग के निर्देषन मे निगम के उपयंत्रियों द्वारा आज राम मनोहर लोहिया वार्ड, बस स्टेण्ड के पास, संत नगर सिद्ध बाबा मंदिर के पास, नई बस्ती, बाबू जगजीवन राम वार्ड एस.के.पी कॉलोनी, अशोक कॉलोनी सरस्वती माता मंदिर के सामनें, भीमराव चैक, नया गांव लखेरा पाण्डेय गली, समदडिया सिटी, संजय नगर, पुलिस लाईन झिंझरी, मानसरोवर कॉलोनी सहित नगर के अन्य क्षेत्रों में माइक्रो कंटेनमेंट जोन के बैनर लगानें की कार्यवाही की गई।
Posted By: Nai Dunia News Network
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे
Show More Tags
अस्थाई सब्जी मंडी स्थलों पर प्रोटोकाल के साथ कराया गया व्यवसाय - Nai Dunia
Read More
No comments:
Post a Comment