Rechercher dans ce blog

Friday, June 4, 2021

कुंभ राशि मासिक राशिफल जून 2021 : जानिए कुंभ राशि के जातकों के लिए करियर और व्यवसाय में कैसा होगा जून महीना - नवभारत टाइम्स

कुंभ राशि के जातकों के ग्रहों की चाल / परिवर्तन

जून 2021 में विभिन्न ग्रहों की युति कुम्भ राशि के जातकों को प्रभावित करेगी | मंगल 2 जून से पूरे महीने आपकी राशि से छटवें भाव में गोचर करेंगे | राहु पूरे माह आपकी राशि से चौथे भाव में गोचर करेंगे | बुध 3 जून से वक्री होकर आपके चौथे भाव में गोचर करेंगे | राहु और बुध की युति जड़त्व योग का निर्माण करने वाली होगी जो की आपके नए निवेशों ,आत्मविश्वास और व्यावसायिक स्थिरता पर प्रभाव डालेगी | केतु आपके दसवें भाव में गोचर करेंगे । 20 जून को देवगुरु बृहस्पति आपकी स्वयं की कुंभ राशि में वक्री होकर गोचर करेंगे, जो कि कुंभ राशि के जातको को प्रभावित करेगा | 15 जून से सूर्यदेव वृषभ राशि से मिथुन राशि में प्रवेश करेंगे | शुक्रदेव 22 जून को मिथुन राशि से कर्क राशि में गोचर करेंगे | शनिदेव पूरे माह मकर राशि में वक्री ही रहेंगे | ग्रहों के गोचर विभिन्न राशियों पर प्रभाव डालेंगे |

जून मासिक भविष्यफल

जून महीने के शुरुआती दिनों में ग्रहो के गोचर से आप के व्यवसाय में स्थिरता और ज्ञान प्राप्ति के मामले में सकारात्मक कम्पन दिखाई देंगे | आपकी आंतरिक शक्ति आपका साथ देगी , आपका आत्मविश्वास पहले से अब बेहतर होगा जो आपके जीवन के प्रति व्यावहारिक पक्ष को जाग्रत करने में मददगार होंगे | व्यवसाय और निवेश से सम्बंधित महत्वपूर्ण निर्णय लेने में आपकी व्यवहारिकता का समावेश होगा । आप अपने अहंकार और रूखेपन को नियंत्रित करने में सक्षम होंगे, वस्तुतः आप आपके सहायक कर्मचारियों और ग्राहकों के साथ आसानी से संवाद करने में मददगार होगा, जिससे आप अपनी परियोजना को समय पर पूरा करने में सफल होंगे, जोकि निकट भविष्य में लाभ की स्थिति देगा | आप अपने अधीनस्थों को कार्य सम्बंधित कौशल और टेक्नोलॉजी में अपडेट रखने हेतु वेबिनार या कुछ सेमिनारों का आयोजन भी कराने की योजना बनाएंगे | आप अपने अधीनस्थों और वरिष्ठ अधिकारियो के मध्य सामंजस्य भी बनाने में सक्षम होंगे | वित्त के मामले में सट्टा , लॉटरी, जोखिम भरे निवेशों में, आपको हानि का सामना करना पड़ सकता है, इसलिए जोखिम भरे निवेशों में नए निवेश से दूर रहने की जरुरत होगी । कुछ समय के लिए आपकी कमाई के स्रोतों में धीमापन भी आ सकता है अतः आपको फ़िज़ूल खर्च पर नियंत्रण करने की जरुरत होगी।

3 जून से बुध ग्रह वृषभ राशि वक्री होकर में गोचर करेंगे , और राहु के साथ युति करके जड़त्व योग का निर्माण करेंगे |आपको अपने निर्णय लेने में भावुकता को नियंत्रण में लेने की जरुरत होगी | व्यवसाय से सम्बंधित कोई भी निर्णय लेने से पूर्व आपको अपने व्यावहारिक पक्ष को रखकर सोचने की जरुरत होगी , निर्णय लेने में आपकी हठधर्मिता आपके व्यवसायिक जीवन और सामाजिक जीवन में नकारात्मक परिणाम दे सकती है | आपके कार्य के प्रति ज्ञान को कई बार परखा जाएगा, जो आपके अंदर अधीरता पैदा करेगा और कार्य को करने के तरीके को प्रभावित करेगा। आपको अपने नए ग्राहकों से संवाद करते समय कई बार मानसिक दबाव का सामना करना पड़ेगा, जो आत्म विश्वास को प्रभावित करेगा। कार्य की अधिकता और अनिर्णय की स्थिति के कारण आपको अधीरता और बेचैनी का सामना करना पड़ेगा। आपको अपने अधीनस्थों और सहकर्मियो के साथ किसी निर्णय को लेकर आपसी राय में कुछ अंतर का सामना करना पड़ेगा, जो आपकी वर्तमान में चल रही परियोजनाओं को प्रभावित करेगा, लेकिन आप अपने अनुभव , कठिन मेहनत और बौद्धिक कौशल की मदद से अपनी परियोजनाओं को सफलतापूर्वक और समय पर पूरा कर पाने में सक्षम होंगे । आप अपने फ़िज़ूलख़र्ची को नियंत्रित कर पाएंगे, और एक बजट बनाकर खर्च करेंगे , जिससे आपकी वित्तीय स्थिति पर अधिक भार नहीं पड़ेगा। आपको अपनी फंतासी और लक्ज़री से सम्बंधित आवश्यकताओं को पूरा करने हेतु ऋण लेने से बचना चाहिए | छात्रों को पढ़ाई के क्षेत्र में सफलता पाने के लिए विषय का गहन अध्ययन करने की जरुरत होगी | छात्रों को ग्लैमर , फंतासी से भी बचने की जरुरत होगी |

15 जून से स्थितिया नियंत्रण में होंगी | आप अपने कड़वे अनुभवों से अपने निर्णयों में व्यवहारिक होने में सक्षम होंगे | पुराने व्यवसाय में नए निवेश से सम्बंधित महत्वपूर्ण निर्णय लेने में आप अपनी व्यवहारिकता और धैर्य के साथ आगे बढ़ने में सक्षम होंगे । आपका आत्मविश्वास पहले से अब बेहतर होगा। आप अपने रूखेपन और घमंड को नियंत्रित करने में सक्षम होंगे, जो आपके सहायक कर्मचारियों और वरिष्ठ अधिकारियो के साथ आपसी संवाद करने में मददगार होगा, और आप अपनी वर्तमान परियोजना को समय पर पूरा करने में सफल होंगे, जोकि निकट भविष्य में आपको लाभ देगाऔर आपकी सामाजिक स्थिति में वृद्धि करेगा | आप अपने कैरियर में आगे बढ़ने के लिए किसी पेशेवर पाठ्यक्रम में दाखिला लेने की योजना भी बनाएंगे। आप अपने कुछ नए मित्र भी बनाएंगे जोकि वैचारिक रुप से आपके योग्य होंगे | आपके आय के नए स्रोत खुलने की सम्भावना होगी , आप भविष्य के लिए कुछ नए निवेश करने की योजना भी बनाएंगे |

22 जून से महीने के आखिरी दिनों तक , विभिन्न ग्रहो का योग व्यवसाय के मोर्चे पर आपको मिश्रित तरीके से प्रभावित करेगा। आपको अपनी चलती आ रही परियोजना में सफलता प्राप्त करने के लिए कड़ी मेहनत करने की जरुरत होगी । आपके अधीनस्थ और सहकर्मी आपके कठिन निर्णय को परियोजना में लागु करने में मददगार साबित नहीं होंगे ,जिससे आपकी परियोजना में विलम्ब होने की स्थिति आने की सम्भावना होगी । आपको अपने अधीनस्थों और सहकर्मियों के साथ संवाद सूधारने की जरुरत होगी , आपको अपने रूखेपन को भी नियंत्रित करने की जरुरत होगी, अन्यथा ये स्थिति निकट भविष्य में आपके परियोजना को हानि पंहुचा सकती है | अगर आप किसी नई व्यावसायिक योजनाएं और नई साझेदारी के बारे में विचार कर रहे हैं तो आपको कुछ दिनों के लिए नई व्यावसायिक योजनाएं और नई साझेदारी को स्थगित रखने की जरूरत होगी । आपको व्यवसाय में नए निवेश के लिए ऋण लेने की योजना को थोड़े दिन टालने की जरुरत होगी अन्यथा आपका निवेश डूबने की सम्भावना हो सकती है | नए अनुबंध में हस्ताक्षर करने से पहले दस्तावेजों को ठीक से पढ़ने की जरुरत होगी | व्यावसायिक साझेदारी या संयुक्त उद्यम के अंदर अपने साझेदार के साथ तर्क वितर्क करने से बचें अन्यथा आपके किसी विवाद या कानूनी मामले आने में पड़ने की सम्भावना हो सकती है ।

उपचार

1. श्री हनुमान चालीसा का प्रतिदिन जाप करें,

2. पीपल पर शनिवार को जल चढ़ाये

3. अच्छे परिणाम के लिए आप मंगलवार या शनिवार को उपवास कर सकते हैं।

4. रविवार, शनिवार और गुरुवार को शाकाहारी रहें।

5. गायों को प्रतिदिन भोजन दें।

6. पक्षियों को सात अनाज के मिश्रण के साथ खिलाएं।

भाग्यशाली रंग
यदि आप कुछ महत्वपूर्ण बैठक में भाग लेने जा रहे हैं, तो आपको सलाह दी जाती है कि आप अपने साथ मरून, स्काई ब्लू या पर्पल कलर का लहंगा रखें। अपने साथ सफेद रंग से बचें।

महत्वपूर्ण तिथियां
2, 8, 17 और 26 तारीख किसी भी तरह लाभकारी तारीखें होंगी।

Adblock test (Why?)


कुंभ राशि मासिक राशिफल जून 2021 : जानिए कुंभ राशि के जातकों के लिए करियर और व्यवसाय में कैसा होगा जून महीना - नवभारत टाइम्स
Read More

No comments:

Post a Comment

सोलर प्लांट से बिजली का उत्पादन करेंगे हनुमान, पप्पू व छोटेलाल का होगा खुद का व्यवसाय - Patrika News

[unable to retrieve full-text content] सोलर प्लांट से बिजली का उत्पादन करेंगे हनुमान, पप्पू व छोटेलाल का होगा खुद का व्यवसाय    Patrika New...