Rechercher dans ce blog

Tuesday, August 24, 2021

मशरूम का उत्पादन एक लाभकारी व्यवसाय है - Hindustan हिंदी

कम पूंजी लगाकर किसान अच्छी आमदनी कर सकता है

अंधराचक में मशरूम उत्पादन के लिए प्रशिक्षण शिविर का आयोजन

करपी। निज संवाददाता

करपी प्रखंड क्षेत्र के अंधराचक सामुदायिक भवन के प्रांगण में मंगलवार को मशरूम उत्पादन का एक दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित किया गया। कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंध अभिकरण अरवल के द्वारा आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन आत्मा के निदेशक राजीव कुमार रजक तथा उद्यान विभाग के सहायक निदेशक ठाकुर रवि शंकर प्रसाद सिंह के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। इस मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए अधिकारियों ने कहा कि मशरूम का उत्पादन एक लाभकारी व्यवसाय है। कृषि विभाग के द्वारा मशरूम उत्पादन के लिए प्रशिक्षण का आयोजन किया जाता है। प्रशिक्षण के उपरांत पूरे वर्ष मशरूम की खेती की जाती है तथा इसकी मार्केटिंग का भी व्यवस्था किया जाता है। बाजार में मशरूम की मांग है ।अगर इसका व्यवसायिक तरीके से उत्पादन किया जाए तो किसान अच्छी आमदनी प्राप्त कर सकते हैं। बंसी के प्रखंड तकनीकी प्रबंधक अनिल कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि इस प्रशिक्षण के माध्यम से इच्छुक लोगों को चयनित कर एक वर्ष तक प्रशिक्षण दिया जाएगा तथा उन्हें इसकी मार्केटिंग के संबंध में भी विस्तार से जानकारी दी जाएगी। मंगलवार को मशरूम की खेती कैसे की जाए इस संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई। खिजरसराय से आए मास्टर ट्रेनर के द्वारा इस संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई। प्रशिक्षण में उपस्थित शहर तेलपा ओपी अध्यक्ष कृष्णा कुमार ने कहा कि कृषि कार्य के साथ-साथ व्यवसायिक कृषि भी जरूरी है तभी किसानों की आर्थिक स्थिति में सुधार हो सकती है। किसान खेती के साथ-साथ बागवानी, मशरूम, मधुमक्खी पालन इत्यादि कई प्रकार के कार्य कर सकते हैं। जिससे उनकी आर्थिक स्थिति सुदृढ़ होगी। इस मौके पर केयाल पंचायत के मुखिया समेत अन्य लोग उपस्थित थे।

Adblock test (Why?)


मशरूम का उत्पादन एक लाभकारी व्यवसाय है - Hindustan हिंदी
Read More

No comments:

Post a Comment

सोलर प्लांट से बिजली का उत्पादन करेंगे हनुमान, पप्पू व छोटेलाल का होगा खुद का व्यवसाय - Patrika News

[unable to retrieve full-text content] सोलर प्लांट से बिजली का उत्पादन करेंगे हनुमान, पप्पू व छोटेलाल का होगा खुद का व्यवसाय    Patrika New...