Business Idea: हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय स्थित एबिक ने बेरोजगार युवकों व किसानों से मांगे बिजनेस आइडिया, 27 स्टार्टअप को मिल चुकी है रकम.
कृषि क्षेत्र में नए आइडिया की जरूरत.
बेरोजगार युवा, छात्र, किसान एवं उद्यमी चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय (HAU) स्थित एबिक से जुड़कर कृषि एवं संबंधित व्यवसाय में अपार संभावनाएं तलाश सकते हैं. इसके लिए अगर आपके पास कोई बिजनेस आइडिया (Business Idea) है तो आपको 5 से 25 लाख रुपये की अनुदान रकम मिल सकती है. यह जानकारी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. बीआर कांबोज ने दी है. वे विश्वविद्यालय में स्थित एबिक की इस स्कीम को शुरू करने के बाद एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे.
कुलपति ने कहा कि यह स्कीम युवाओं के लिए कृषि क्षेत्र (Agriculture sector) में अपना व्यवसाय स्थापित करने का एक सुनहारा अवसर है. इस स्कीम के तहत एबिक से प्रशिक्षण व वित्तीय सहायता लेकर युवा नौकरी खोजने की बजाय नौकरी देने वाले बन सकते हैं. चयनित एग्री स्टार्टअप्स को दो महीने के प्रशिक्षण के दौरान बिजनेस, तकनीकी व उद्यमी विशेषज्ञों द्वारा प्रशिक्षित किया जाएगा. इसके जरिए युवा कृषि क्षेत्र में प्रोसेसिंग, मूल्य संवर्धन, सर्विसिंग, पैकजिंग व ब्रांडिग करके व्यापार की अपार संभावनाएं तलाश सकते हैं.
कृषि कौशल को निखारना है मकसद
इस केंद्र का मुख्य उद्देश्य युवा व किसानों के कृषि व कृषि से संबंधित कौशल व उनके नवाचारों को निखारना है. इसके लिए आपको एचएयू व एबिक की वेबसाइट (www.hau.ac.in) एवं (www.abichauhisar.com) पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना है. आवेदन की अंतिम तिथि 30 सितंबर 2021 निर्धारित की गई है. इसके लिए अनुदान राशि एक प्रक्रिया के तहत कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय भारत सरकार द्वारा दी जाएगी. इसके लिए एचएयू में नाबार्ड व कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय की राष्ट्रीय कृषि विकास योजना (रफ्तार) के तहत स्थापित एबिक केंद्र के माध्यम से आपको आवेदन करना होगा.
66 इनक्यूबेटी को दी जा चुकी है ट्रेनिंग
इस सेंटर के माध्यम से बेरोजगार युवा, छात्र, किसान व उद्यमी मार्केटिंग, नेटवर्किग, लाईसेंसिग, ट्रैडमार्क व पेटेंट, तकनीकी व फंडिग से संबंधित प्रशिक्षण लेकर कृषि क्षेत्र में अपने स्टार्टअप को नया आयाम दे सकते हैं. इसके लिए पहल व सफल नाम से दो प्रोग्राम शुरू किए गए हैं. जिसमें पहल प्रोग्राम में 5 लाख जबकि सफल प्रोग्राम में 25 लाख रुपये की अनुदान राशि का प्रावधान है.
एबिक ने (रफ्तार) के तहत अब तक 66 इनक्यूबेटी 2 महीने की ट्रेनिंग ले चुके हैं. जिसमें से 27 एग्री स्टार्टअप (Agri startup) की रकम कृषि एवं कृषि कल्याण मंत्रालय द्वारा स्वीकृत की जा चुकी है. इन्होंने न केवल अपना व्यवसाय शुरू किया बल्कि अन्य लोगों को भी रोजगार मुहैया करवाया है.
आवेदन से पहले इन बातों का रखना होगा ध्यान
आवेदन की प्रक्रिया फ्री होगी. आवेदन करने वाला प्रदेश या फिर निकटवर्ती राज्य का होना जरूरी है, जो हरियाणा में आकर अपना व्यवसाय स्थापित करने का इच्छुक हो. इसके अलावा आवेदन करने वाले का मुख्य आइडिया एग्री बॉयोटैक, बागवानी, जैविक खेती (Organic farming), पशुपालन एवं मत्स्य पालन से संबंधित हो. इसके अलावा सूक्ष्म सिंचाई, कृषि अभियांत्रिकी, खेती मशीनीकरण, कम खर्च में अधिक उत्पादन, आपूर्ति श्रृखंला प्रबंधन, कटाई के बाद की प्रक्रिया, खाद्य प्रक्रिया, मूल्य संवर्धन एवं कृषि में कृत्रिम बुद्धिमता इत्यादि का विशेष ध्यान रखना होगा.
ये भी पढ़ें: कांग्रेस शासित राजस्थान ने इस साल भी एमएसपी पर बाजरा खरीद का नहीं भेजा प्रस्ताव, किसानों पर संकट
ये भी पढ़ें: चुनावी सीजन में किसानों को कर्जमाफी की आस, जानिए किन राज्यों में है सबसे ज्यादा कृषि कर्ज?
कृषि क्षेत्र में बिजनेस आइडिया देकर पा सकते हैं 25 लाख रुपये, ऐसे करें आवेदन - TV9 Hindi
Read More
No comments:
Post a Comment