![](https://www.news11.live/cms/gall_content/2021/9/2021_9$largeimg30_Sep_2021_154502497.jpg)
मुख्यमंत्री ने ग्रामीण विकास विभाग की समीक्षा बैठक में दिए कई निर्देश
रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ग्रामीण विकास विभाग की समीक्षा के दौरान कहा कि फूलो झानो आशीर्वाद अभियान यह महत्वपूर्ण योजना है. हमें महिलाओं को हड़िया दारू निर्माण और बिक्री कार्य से दूर कर सम्मानजनक आजीविका से जोड़ना है. सभी उपायुक्त यह सुनिश्चित करें कि आने वाले समय में इस कार्य से जुड़ी महिलाओं को व्यवसाय के अन्य विकल्प प्राप्त हो सके. ऐसी महिलाएं पुनः अपने पुराने व्यवसाय में ना जाये यह भी सुनिश्चित करें. साथ ही शहरी क्षेत्र में हड़िया-दारू बेचने वाली बहनों को भी इस अभियान से जोड़े.
आवास योजना का लाभ 15 अक्तूबर तक जरूरतमदों को दें
आवास योजना की समीक्षा करते हुए उन्होंने जरूरतमंदों को आच्छादित करने का आदेश दिया. मुख्यमंत्री ने कहा कि 15 अक्टूबर तक सभी जरूरतमंदों को योजना का लाभ दें. मनरेगा की योजनाओं को बेहतर ढंग से लागू करें. खेल मैदान को पूरा करने में कोई देरी न हो. इस दिशा में कार्य करने की आवश्यकता है.
जॉबकार्ड में उम्र से संबंधित जानकारी उपलब्ध कराएं
बिरसा हरित ग्राम योजना की समीक्षा के क्रम में मुख्यमंत्री ने कहा कि पौधरोपण ऐसी जगह करें जहां सिंचाई की सुविधा हो. पौधों की सिंचाई के लिए जरूरतमंद वर्ग जैसे बुजुर्ग, विधवा, या अन्य कोई असहाय व्यक्ति को सिंचाई कार्य में लगाएं और मनरेगा के जरिये मजदूरी का भुगतान करें. साथ ही, मनरेगा के जॉबकार्ड में उम्र से संबंधित जानकारी उपलब्ध कराएं.
पलाश ब्रांड का उत्पादों को प्रमुखता दें
मुख्यमंत्री ने कहा कि पलाश ब्रांड के उत्पादों का उपयोग सरकारी भवनों यथा सर्किट हाउस, सरकारी स्कूल, कारागार, सरकारी कार्यालयों, आदि में करें। फूलों झानो आशीर्वाद अभियान में आने वाली महिलाओं को भी पलाश ब्रांड से जोड़ने का कार्य होना चाहिए। पलाश ब्रांड के जरिये महिलाओं का आर्थिक स्वावलंबन सुनिश्चित किया जा सकता है और नारी सशक्तिकरण की बात सार्थक होगी.
दुर्गा पूजा के पहले ही धोती-साड़ी का वितरण हो जाए
मुख्यमंत्री ने खाद्य, सार्वजनिक वितरण एव उपभोक्ता मामले विभाग की समीक्षा के दौरान कहा कि धोती-साड़ी योजना के तहत वस्त्रों का वितरण त्योहारों से पूर्व कर लें. साथ ही, वस्त्रों की गुणवत्ता से किसी तरह का समझौता न करें. वितरण के लिए खरीदे जा रहे वस्त्र झारखंड में बने, इसकी कार्य योजना तैयार करें. हरा राशन कार्ड का लाभ सभी जरूरतमंदों को दें. धान बेचने वालों किसानों को सही समय पर धान की कीमत प्राप्त हो यह सुनिश्चित होना चाहिए. अधिक से अधिक किसान पोर्टल में खुद को निबंधित करें. धान अधिप्राप्ति हेतु सेंटर चिन्हित करें ताकि किसानों को किसी तरह की परेशानी न हो.
प्रखंड और पंचायत स्तर के कार्यों की समीक्षा करें
मुख्यमंत्री ने पंचायती राज 15 वें वित्त आयोग में प्राप्त आवंटन के विरुद्ध स्वीकृत योजनाओं की समीक्षा की. मुख्यमंत्री ने कहा कि बजट का प्रावधान किया गया है. लेकिन खर्च सही ढंग से नहीं हो रहा है. सभी उपायुक्त और उप विकास आयुक्त इस दिशा में बेहतर ढंग से कार्य करें. प्रखंड और पंचायत स्तर के कार्यों की समीक्षा करें.
कोई भी महिला फिर से हड़िया-दारू व्यवसाय से न जुड़ें यह ध्यान रखें DC - News11
Read More
No comments:
Post a Comment