भागलपुरएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
![कोतवाली थाना क्षेत्र के सुजागंज का है मामला। - Dainik Bhaskar](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2021/11/29/whatsapp-image-2021-11-29-at-61412-pm_1638190510.jpeg)
कोतवाली थाना क्षेत्र के सुजागंज का है मामला।
भागलपुर में एक व्यवसायी ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली है। घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के सुजागंज स्थित कुंजलेन की है। मृतक कैलाश प्रसाद संथालिया के पुत्र रोहित संथालिया (30 साल) बताए गए हैं।
मृतक की पत्नी शिवानी संथालिया ने पुलिस के समक्ष बयान देते हुए कहा कि उनके पति रोहित कपड़ा व्यवसाई थे। कोरोना में बंदी होने के कारण धंधे में काफी नुकसान हो गया। इस वजह से उनका मानसिक संतुलन कुछ समय से खराब हो गया था। कुछ समय से वे काफी परेशान रहते थे।
कहा कि 28 नवंबर की रात 11 बजे जब बाजार से लौटे, तो उनके मुंह से दुर्गंध आ रही थी। पूछने पर कुछ जवाब नहीं दिया, लेकिन काफी बेचैन दिख रहे थे। मन सशंकित हो गया। आनन-फानन में उन्हें इलाज के लिए बरारी नया टोला स्थित सीएनएम हॉस्पिटल ले गए। लेकिन गम्भीर स्थिति देखते हुए चिकित्सकों ने उन्हें मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया। वहां ले जाने के बाद डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
उन्होंने बताया कि हमारी शादी 8 वर्ष पूर्व हुई थी। फिलहाल पुलिस पत्नी के बयान के बाद लाश के पोस्टमार्टम की प्रक्रिया में जुट गई है।
कोरोना काल मे व्यवसाय में हुआ नुकसान: कोरोना काल मे व्यवसाय में हुआ नुकसान, परेशान होकर व्यवसायी ने जहर खाक... - दैनिक भास्कर
Read More
No comments:
Post a Comment