संवाद सूत्र, मधेपुरा : बकरी पालन एक ऐसा व्यवसाय है जिसे बहुत कम पूंजी में छोटे स्थानों पर शुरू किया जा सकता है। जिले के सीमांत व छोटे किसान आज के समय में बकरी पालन कर उसके दूध व मांस से अच्छी कमाई कर सकते हैं। उक्त बातें जिला गव्य विकास पदाधिकारी उमेश प्रसाद ने कही।
उन्होंने कहा कि इतना ही नहीं व्यवसायिक रूप से बकरियों के खाल, बाल और रेशे का भी काफी महत्व है। बकरियों के गोबर का प्रयोग खेती में खाद के रूप में किया जाता है जो अन्य गोबर की तुलना में काफी लाभदायक है। उन्होंने कहा कि बकरी पालन में महिलाएं बढ़-चढ़कर हिस्सा ले सकती हैं। इसके लिए महिला किसानों को बकरियों के प्रजनन, आहार, होने वाली बीमारियां और स्वास्थ्य प्रबंधन के संबंध में प्रशिक्षण लेना आवश्यक है। इसके लिए विभाग द्वारा समय-समय पर प्रशिक्षण की भी व्यवस्था की जाती है। इस व्यवसाय को शुरू करने के लिए राज्य व केंद्र सरकार द्वारा अनुदान का भी व्यवस्था की गई है।
Edited By: Jagran
बकरी पालन को बनाएं व्यवसाय, सरकार दे रही अनुदान - दैनिक जागरण
Read More
No comments:
Post a Comment