Publish Date: | Wed, 29 Dec 2021 02:13 PM (IST)
इंदौर, नईदुनिया प्रतिनिधि। प्रबंधन का क्षेत्र धीरे-धीरे बढ़ता जा रहा है। कई नए विषय प्रबंधन में जुड़ चुके है, जिसमें विद्यार्थी अपना भविष्य बनाने में लगे हुए है। इन दिनों कृषि प्रबंधन-कृषि व्यवसाय, पर्यावरण प्रबंधन, आपदा प्रबंधन जैसे क्षेत्रों में एमबीए होने लगा है। अगले पांच साल के भीतर कृषि क्षेत्र में प्रबंधन की मांग बढ़ने लगेगी, क्योंकि फसल को बाजार तक पहुंचना, निर्यात-आयात में प्रतिस्पर्धा बढ़ चुकी है। वैसे करियर बनाने से पहले बाजार की दिशा को परखकर विद्यार्थी पाठ्यक्रम का चयन करें।
यह बात देवी अहिल्या विश्वविद्यालय (डीएवीवी) के इंस्टिट्यूट आफ मैनेजमेंट स्टडी के पूर्व निदेशक व शिक्षाविद डा. पीएन मिश्रा ने कहीं। मंगलवार को हेलो नईदुनिया कार्यक्रम के तहत उन्होंने प्रबंधन क्षेत्र से जुड़े सवालों के उत्तर दिए। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस आने के बाद बाजार काफी उथल-पुथल हो चुका है। कई कंपनियां आर्थिक रूप से कमजोर हो चुकी है। नौकरियां और व्यवसाय के अवसर कम हुए हैं। ऐसी स्थिति में लोगों में अवसाद की शिकायत बढ़ने लगी हैं। बीमारी से बाहर निकलने के लिए भी प्रबंधन शुरू होने लगा है। इन दिनों बेंगलुरु के एक शैक्षणिक संस्थान ने मैनेजमेंट इन मेंटल हेल्थ शुरू किया है। मुख्यत: यह पाठ्यक्रम चिकित्सा क्षेत्र से जुड़े लोगों के लिए संचालित किया जा रहा है। वैसे विदेशों में कई विश्वविद्यालय में इस प्रकार के पाठ्यक्रम चलाए जा रहे हैं।
सवाल: बीकाम-एमकाम कर चुका हूं। अब प्रबंधन सीखने की इच्छा है, लेकिन कोर्स में प्रवेश की उम्र निकल चुकी है। अब अध्ययन के लिए क्या करना चाहिए-राजू अग्रवाल
जवाब : सबसे पहले आपको यह जानकारी देना चाहता हूं कि उम्र का बंधन पढ़ाई को लेकर खत्म हो चुका है। नई शिक्षा नीति लागू होने के बाद कोई भी व्यक्ति कभी भी पढ़ाई शुरू कर सकता है। वैसे नौकरीपेशा और व्यवसाय करने वालों के लिए डीएवीवी से एमबीए (एक्जीक्यूटिव) और एमबीए (डीई) कोर्स संचालित होते हैं। आपकी सुविधानुसार प्रबंधन की पढ़ाई की जा सकती है।
सवाल : कौन-कौन से क्षेत्र में प्रबंधन की जरूरत पड़ती है। क्या नौकरी के साथ एमबीए किया जा सकता है-हुकुमचंद कटारिया
जवाब: विपणन, वित्त, आपरेशन प्रबंधन, एचआर ये प्रमुख प्रबंधन के क्षेत्र है। इन दिनों कई नए क्षेत्र को प्रबंधन के दायरे से जुड़ा जा रहा है। कृषि, हास्पिटल मैनेजमेंट, ई-कामर्स, पर्यटन, पर्यावरण आदि क्षेत्र शामिल है। नौकरी करते हुए भी प्रबंधन की पढ़ाई कर सकते है। कई विश्वविद्यालय दूरस्थ शिक्षा के तहत पाठ्यक्रम संचालित कर रहे है। कुछ शैक्षणिक संस्थाएं आनलाइन एमबीए भी करवा रही है।
सवाल : बेटी ने कृषि विषय से स्नातक की पढ़ाई पूरी की है। क्या कृषि से जुड़े क्षेत्र में प्रबंधन की पढ़ाई कर सकते है- असलम दुलावत
जवाब: कृषि क्षेत्र अब काफी विस्तृत हो चुका है। उसमें भी प्रबंधन पाठ्यक्रम शुरू हो चुका है। मगर अभी बहुत कम लोग कृषि प्रबंधन पढ़ा रहे हैं। कृषि प्रबंधन, कृषि व्यवसाय नाम से देशभर में अलग-अलग संस्थानों में कोर्स करवाए जा रहे हैं। इन दिनों कई प्रबंधन संस्थान कोर्स संचालित करने में जुट गए है।
सवाल: बेटे ने बीकाम की पढ़ाई पूरी कर ली है, लेकिन उसे प्रबंधन से जुड़े क्षेत्र में कैरियर बनाना है। इसके लिए कौन-सा कोर्स करना बेेहतर होगा-बीएस राठौड़
जवाब: स्नातक की पढ़ाई कामर्स में कर रखी है। निश्चित ही उसकी रुचि कामर्स विषय में रहेगी। स्नातकोत्तर भी इस विषय में करना उचित होगा। कामर्स से जुड़े कई क्षेत्रों में प्रबंधन पढ़ाया जा रहा है। जैसे ई-कामर्स, फारेन ट्रेड, बिजनेस इकानोमी, इंटरनेशनल बिजनेस सहित अन्य पाठ्यक्रम शामिल है। डीएवीवी से इन पाठ्यक्रम में एमबीए करवाया जाता है। यहां तक ओपन विश्वविद्यालय से भी एमबीए की पढ़ाई कर सकते है।
सवाल: टीचर्स ट्रेनिंग की पढ़ाई मैंने पूरी कर ली है और मैं अपना स्कूल संचालित करना चाहता हूं। भविष्य बनाने के लिए मुझे क्या करना चाहिए- वेदप्रताप राय
जवाब: टीचर्स ट्रेनिंग करना बेहद अच्छा निर्णय है। बीएड करने के बाद स्कूल में पढ़ाया जा सकता है। वैसे स्कूल संचालन करने का भी अच्छा फैसला है। उसका प्रबंधन आपको खुद करना होगा।
Posted By: gajendra.nagar
हेलो नईदुनिया इंदौर-अब कृषि प्रबंधन-व्यवसाय में होने लगे एमबीए - Nai Dunia
Read More
No comments:
Post a Comment