- Hindi News
- Madhurima
- Business Can Be Done By Staying At Home, Can Start Like This With Better Planning And Understanding
शिखा सिंह2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
![](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2022/03/17/p1-bottom_1647505435.jpg)
कई महिलाएं ख़ुद का व्यवसाय शुरू तो करना चाहती हैं, किंतु इसे पहले ही अपनी क्षमता से बाहर मानकर मन बदल लेती हैं। हालांकि स्वरोज़गार उतना मुश्किल भी नहीं है जितना आप सोचती हैं। हर व्यवसाय के लिए न ही बड़ी-बड़ी मशीनों की ज़रूरत है और न ही बहुत सारे कर्मचारियों और बड़ी जगह की। ज़रूरत है तो केवल कौशल, दिलचस्पी और कुछ तैयारियों की। हम बताएंगे कि शुरुआत कैसे करनी है और कौन-से विकल्प आपके लिए आसान होंगे।
पहले जानें दिलचस्पी
आप कोई भी व्यवसाय तभी बेहतर ढंग से कर सकती हैं जब उसमें आपकी दिलचस्पी हो। मान लीजिए कि आपको मिट्टी के बर्तनों को रंगने और सजाने का शौक़ है, तो आप उस काम को मन लगाकर करेंगी। अगर केवल व्यवसाय सोचकर करेंगी, तो वो आपके लिए बस काम होगा। संभव है कुछ दिन बाद ऊब भी हो जाए। लिहाज़ा पहले अपनी दिलचस्पी जानें और उसके बाद उसे व्यवसाय में बदलें।
आरंभिक तैयारियां
- देखें कि आपकी रुचि या शौक़ में व्यावसायिक लाभ की कितनी संभावनाएं हैं। वैसे, सच तो यह है कि इंटरनेट के दौर में आप कहीं भी हों, अपने किसी भी शौक़ को व्यवसाय का रूप दे सकती हैं। ज़रूरत है तो बस एक आइडिया की।
- अब चाहिए आपके ब्रांड का नाम। नाम के आधार पर लोगो या लेबल तैयार करें। लोगो या लेबल वस्तु से जुड़ा होना चाहिए, जैसे कि अगर पौधों का व्यवसाय है तो पत्तियों और हरे रंग से संबंधित लोगो या लेबल चुनें।
- ब्लॉग, वेबसाइट और सोशल मीडिया के ज़रिए भी ग्राहकों तक पहुंचें। सोशल मीडिया पर लोगों से जुड़ें। हैशटैग बनाएं और इसकी मदद से ग्राहकों तक पहुंचें।
- मोबाइल या डिजिटल कैमरे से सामान की अच्छी तस्वीरें खींचें। इन्हें सोशल मीडिया और ब्लॉग पेज पर डालें।
- देखें कि संभावित उपभोक्ता या क्लाइंट कौन हो सकते हैं। उन तक कैसे पहुंचेंगी, प्रॉडक्ट-सर्विस के बारे में कैसे बताएंगी।
ये हैं कुछ विकल्प
पौधों का व्यवसाय
बीते कुछ सालों से लोगों में पौधों की तरफ़ रुझान बढ़ा है। ख़ासतौर पर सब्ज़ियों के पौधे और इनडोर प्लांट्स की मांग बढ़ी है। अगर आपके घर में भी कई तरह के पौधे हैं, तो उनसे नई क़लम और पौधे तैयार करके बेच सकती हैं। मान लीजिए गमले में ही अगर एलोवेरा का पौधा लगा है और उसके आस-पास कई छोटे-छोटे पौधे निकल रहे हैं तो उन्हें छोटे पॉट में लगाकर बेच सकती हैं। कई तरह की घास जो सजावट में उपयोग होती हैं उनका व्यवसाय भी कर सकती हैं। सब्ज़ियों के फूलों से बीज बनाकर या पौधे बेच सकती हैं।
बाथ बम या साबुन
आजकल लोग प्राकृतिक चीज़ों से बने साबुन, क्रीम आदि पसंद कर रहे हैं। आप अभिरुचि के अनुसार बाथ बम या साबुन घर पर तैयार कर सकती हैं। आकार देने के लिए कई तरह के मोल्ड का प्रयोग करें जिससे साबुन की ख़ूबसूरती बढ़ेगी। वहीं पैकेजिंग पारदर्शी रख सकती हैं और उसमें अपने लोगो का स्टिकर लगा सकती हैं। इसी तरह ख़ुशबूदार और सुंदर मोमबत्तियों का विकल्प भी अच्छा है। इनके लिए कलात्मक अभिरुचि आवश्यक है।
घर की बनी मिठाई
बाज़ार में मिलावट की आशंका के चलते अब बहुत से लोग घर की बनी मिठाइयां या स्नैक्स ख़रीदना पसंद करते हैं। ख़ासतौर पर त्योहारों पर इनकी मांग बढ़ जाती है। अगर आप मिठाई और स्नैक्स बनाने की शौक़ीन हैं, तो इनका भी व्यवसाय कर सकती हैं। इसे ऑर्डर के मुताबिक़ तैयार करें। पैकेजिंग के लिए पारदर्शी डिस्पोज़ेबल डिब्बों का उपयोग करके अपना स्टिकर लगाकर दें, बस।
ऐसे तैयार करें ब्रांड
- प्रॉडक्ट की लेबलिंग या लोगो स्टिकर के लिए छोटी-सी मशीन ख़रीद सकती हैं। इसमें लोगो या लेबल स्टिकी कागज़ पर प्रिंट किया जाता है। लोगों तैयार करके बाज़ार से भी निकलवा सकती हैं। प्रिंट पेन ले सकती हैं जिसे मोबाइल से कनेक्ट करके जो चाहे जिस पर चाहे प्रिंट कर सकती हैं। इस पेन की शुरुआती क़ीमत 200 रुपये है।
- पैकेजिंग साधारण रखें, जैसे कि पारदर्शी डिब्बे या प्लेन कागज़। इस पर सिर्फ़ लोगो लगाना काफ़ी होगा।
इनका रखें ध्यान
- सोशल मीडिया या ब्लॉग पर सामान की असली तस्वीर साझा करें। तस्वीर एडिट न करें। इससे ब्रांड की विश्वसनीयता बनी रहेगी।
- गुणवत्ता का ध्यान रखें। बुनियादी सामग्री अच्छी और ताज़ी हो।
- आप जिस शहर में हैं शुरूआत में वहीं पर सामान बेचें ताकि ग्राहकों तक पहुंचना आसान रहे।
आत्मनिर्भरता: घर पर रहकर कर सकती हैं व्यवसाय, बेहतर योजना और समझदारी से इस तरह कर सकती हैं शुरूआत - Dainik Bhaskar
Read More
No comments:
Post a Comment