Author: JagranPublish Date: Sun, 20 Mar 2022 07:15 AM (IST)Updated Date: Sun, 20 Mar 2022 07:15 AM (IST)
मेरठ,जेएनएन। 24 मार्च से शुरू हो रही यूपी बोर्ड परीक्षा 2022 में कामर्स यानी वाणिज्य वर्ग के छात्रों के लिए एकाउंटेंसी यानी लेखाशास्त्र की परीक्षा 26 मार्च को होगी। बिजनेस स्टडीज यानी व्यवसाय अध्ययन का पेपर 28 मार्च को होगा। वहीं, अर्थशास्त्र की परीक्षा सात अप्रैल को होगी। इन विषयों के नए पाठ्यक्रम के अनुरूप इस वर्ष की बोर्ड परीक्षा हो रही है। पुराने पाठ्यक्रम में भी कुछ परीक्षार्थी हैं, जिन्हें अपनी परीक्षा की तिथि व परीक्षा केंद्र को ध्यान में रखकर जाना चाहिए। जिससे गलत तिथि व केंद्र पर परीक्षा देने न पहुंच जाएं। वाणिज्य वर्ग के छात्रों को जरूरी सुझाव दे रहे हैं विषय शिक्षक..। लेखाशास्त्र
सबसे अच्छी तरह से तैयार प्रश्न का उत्तर सबसे पहले लिखें। अच्छा होगा यदि पहले घंटे में बहुविकल्पीय और अतिलघु प्रश्नों के उत्तर लिख लें। 30 प्रतिशत कम हुए सिलेबस में साझेदारी फर्म की सेवानिवृत्ति एवं मृत्यु और साझेदारी विघटन ऋणपत्रों का निर्गमन एवं शोधन व लेखांकन अनुपात का सामान्य अध्ययन हटे हैं। दो नए चैप्टर जोड़े गए हैं, जिनमें वित्तीय विवरणों का विश्लेषण और रोकड़ प्रवाह विवरण हैं। वित्तीय विवरण में संख्यात्मक विस्तृत उत्तरीय प्रश्न हल करना बहुत आसान है। नियमित अभ्यास करें। आपकी गणना सही होनी चाहिए, पूरे अंक मिलेंगे। रोकड़ प्रवाह का मतलब ही रोकड़ का आवागमन है। यानी फार्म में रोकड़ का आना-जाना। इसमें भी संख्यात्मक प्रश्नों का उत्तर प्रश्न में ही छिपा है। चार विस्तृत उत्तरीय प्रश्न होंगे। इन प्रश्नों को 20-25 मिनट में हल करने की कोशिश करें। स्टेप मार्किंग होगी, इसलिए एक ही प्रश्न के उत्तर में अधिक समय न गंवाएं। अंत में रिवीजन के दौरान भी कई बार महत्वपूर्ण बिंदु याद आ जाता है, उस समय उसे ठीक कर सकेंगे।
बलविंदर कौर, अर्थशास्त्र प्रवक्ता, खालसा कन्या इंटर कालेज
---
व्यवसाय अध्ययन
हटाए गए पाठ्यक्रमों में व्यवसायिक पर्यावरण, नियंत्रण, विपणन और उद्यमिता पाठ हैं, जिनका अध्ययन नहीं करना है। टाइम मैनेजमेंट के लिए पिछले साल केप्रश्नपत्रों को हल करें। व्यवसायिक अध्ययन में हर प्रश्न के अंक निर्धारित हैं। अति लघु प्रश्न का उत्तर करीब 50 शब्दों में ही लिखें। अधिक लिखकर समय नष्ट न करें। लघु उत्तरीय प्रश्नों के उत्तर करीब 100 शब्दों में लिखना चाहिए। वहीं दीर्घ उत्तरीय प्रश्नों को तकरीबन 250 शब्दों में लिखना लाभकारी होगा। प्रश्नों को याद करने के बाद उन्हें लिखकर अभ्यास करें और रिवीजन करते रहें। प्रबंध की प्रकृति एवं महत्व, नियोजन संगठन, नियुक्तिकरण, निर्देशन, व्यवसायिक वित्त, वित्तीय बाजार आदि पाठों को अच्छी तरह से तैयार करें। पाठ्यक्रम में शामिल सभी पाठों से प्रश्न पूछे जा सकते हैं, इसलिए सभी का अध्ययन जरूर करें।
राम गोपाल, वाणिज्य प्रवक्ता, डीएन इंटर कालेज
---
अर्थशास्त्र
अर्थशास्त्र के प्रश्नपत्र में 10 प्रश्न बहुविकल्पीय होंगे। इनका केवल सही उत्तर ही उत्तर पुस्तिका में लिखना है। आठ प्रश्न तीन-तीन अंक के अतिलघु उत्तरीय होंगे। इन्हें 50 शब्दों में लिखें। छह प्रश्न छह-छह अंक के लघुउत्तरीय प्रश्न होंगे जिनका उत्तर 150 शब्दों में लिखें। तीन विस्तृत उत्तरीय प्रश्न 10-10 अंक के होंगे जिन्हें 300 शब्दों में लिखें। न्यूमेरिकल प्रश्नों को हल करने का अभ्यास ज्यादा करें। रेखाचित्रों का अभ्यास जरूरी है। एनसीईआरटी की किताब से ही पढ़ें। पेपर पैटर्न को समझने के लिए यूपी बोर्ड की वेबसाइट पर दिए गए माडल पेपर को हल करें। विश्लेषणात्मक और तार्किक कौशल से ही अर्थशास्त्र में अच्छे अंक मिलेंगे। रटने से बचें। प्रश्नों को समझें। उपभोक्ता व्यवहार के सिद्धांत में उपयोगिता, मांग, बाजार मांग, मांग की लोच को अच्छी तरह से तैयार करें। इनमें ग्राफ, डायग्राम व संख्यात्मक प्रश्न भी ठीक से पढ़ें। इनके अलावा राष्ट्रीय आय, कुल उत्पाद, सीमांत उत्पाद, औसत उत्पाद, सीमांत उत्पाद नियम, परिवर्तित अनुपात नियम, सरकारी बजट और अर्थव्यवस्था को अच्छे से पढ़ें। उत्तर में महत्वपूर्ण बिंदुओं व फार्मूला को हाईलाइट करें। अनावश्यक लिखने से बचें।
शबाना, अर्थशास्त्र प्रवक्ता, सेठ बीके माहेश्वरी बालिका इंटर कालेज
Edited By: Jagran
यूपी बोर्ड: लेखाशास्त्र, व्यवसाय अध्ययन व अर्थशास्त्र में लिखें सटीक उत्तर - दैनिक जागरण (Dainik Jagran)
Read More
No comments:
Post a Comment