![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2022_4image_09_03_371279949totka.jpg)
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
Business obstacles remedies: लोग अपने व्यापार-व्यवसाय को जमाने और उसकी प्रगति के लिए अथक प्रयास एवं उपाय करते हैं लेकिन अनेक लोग सभी प्रकार के क्रियाकलापों को अपनाने के बावजूद व्यवसाय या व्यापार में सफल नहीं हो पाते। ऐसी स्थिति में आप यहां प्रस्तुत किए जा रहे उपायों को आजमा कर अपने व्यापार एवं व्यवसाय को चमका सकते हैं।
दुकान अथवा व्यवसाय के उद्घाटन के समय चांदी की एक कटोरी में धनिया डाल कर उसमें चांदी की लक्ष्मी-गणेश की मूर्ति रख दें। इस कटोरी को पूर्व दिशा की ओर स्थापित करें। दुकान खोलते ही 5 अगरबत्ती से इनका पूजन करने से दुकान और व्यवसाय में उत्तरोत्तर उन्नति होती है।
दुकान एवं व्यवसाय शुरू करते समय मिट्टी के 4 कलश में क्रमश: काले तिल, मूंग, जौ तथा पीली सरसों भरकर रखने से ग्राहकों का आगमन सरलता से होता है। ये कलश वर्ष भर रखें तथा अगले वर्ष इन्हें नदी में प्रवाहित करके नए कलश में पुन: नई सामग्री भर कर रख लें। दुकान की प्रगति होगी।
देसी कपूर और रोली को जलाकर उसकी राख बना लें। फिर उस राख को गल्ले में रखें। इससे व्यापार दिन दोगुना रात चौगुना बढ़ जाता है।
व्यापार में मनचाहे प्रॉफिट चाहते हैं तो प्रतिदिन कुत्ते, गाय और कौवों को रोटी खिलाएं।
एक एकाक्षी नारियल को चमकीले लाल नए कपड़े में लपेटकर अपने धन रखने के स्थान पर रखें। जीवन में कभी भी धन की कमी नहीं होगी।
सुबह-शाम घर अथवा कार्य स्थान पर में महालक्ष्मी की आरती करें।
बुरे वक्त से बचना है तो किसी से उधार न लें ये सामान
NEXT STORYTotka to improve business: व्यापार में लाभ के लिए आज ही करें ये अचूक उपाय - Punjab Kesari
Read More
No comments:
Post a Comment