Rechercher dans ce blog

Sunday, May 29, 2022

युवा नौकरी के पीछे ना भागकर खुद का व्यवसाय स्थापित करें : डा. राजेश गोयल - दैनिक जागरण (Dainik Jagran)

जागरण संवाददाता, जींद : चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय के ट्रेनिग व प्लेसमेंट विभाग की ओर से स्वावलंबी भारत के लिए रोजगार सृजन एवं उद्यमिता विषय पर व्याख्यान का आयोजन किया। इसमें मुख्य वक्ता के रूप में हरियाणा स्टेट बोर्ड आफ टेक्निकल एजुकेशन के सचिव डा. राजेश गोयल रहे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विश्वविद्यालय कुलसचिव प्रोफेसर लवलीन मोहन व डीन एकेडमी अफेयरस प्रोफेसर एसके सिन्हा ने शिरकत की। कार्यक्रम के संयोजक ट्रेनिग प्लेसमेंट के अधिकारी डा. जितेंद्र कुमार रहे।

ट्रेनिग एंड प्लेसमेंट के निदेशक डा. जितेंद्र ने कहा कि स्वरोजगार के माध्यम से डेयरी उत्पाद, मत्स्य पालन, कृषि, पशुपालन आदि में स्वरोजगार को सफल बनाने के लिए किस प्रकार के प्रशिक्षण की आवश्यकता है। सरकारी संस्थाओं से लोन किस प्रकार से लिया जा सकता है। मुर्गी पालन बैंकिग सेक्टर एवं मैनेजमेंट में किस प्रकार से अपने विद्यार्थियों को प्रशिक्षित किया जा सकता है। मुख्य वक्ता डा. राजेश गोयल ने कहा कि भारत युवाओं का देश है। युवा ही भारत की पहचान है, क्योंकि भारत में 65 प्रतिशत युवा हैं और यह किसी भी देश की तुलना में सबसे ज्यादा है। उन्होंने कहा कि देश के युवाओं को देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने और देश को विश्व शक्ति व विश्व गुरु बनाने के लिए आगे आना चाहिए। उन्हें नौकरी के पीछे ना भागकर बल्कि अपने खुद का व्यवसाय स्थापित करना चाहिए। जिससे वह ज्यादा से ज्यादा लोगों को रोजगार दे सकें। भारत देश के सभी युवाओं को नौकरी देने वाला बनना चाहिए, जिससे देश व समाज का आर्थिक सामाजिक व अध्यात्मिक विकास हो सके। उन्होंने कहा कि हमें कभी भी छोटी सोच नहीं रखनी चाहिए क्योंकि छोटा सोचना अपराध है, छोटा बनना अपराध नहीं है। अपने लिए ही नहीं बल्कि समाज के लिए भी उधमीय बनकर लोगों को रोजगार देना चाहिए और देश की आर्थिक व्यवस्था को आगे बढ़ाना चाहिए। देश में हर युवा के मन में अपना काम, स्वरोजगार की भावना होनी चाहिए जो देश को बदल सके लोगों को रोजगार देने वाला बनना चाहिए।

सीआरएसयू देगा नेट की कोचिग

विश्वविद्यालय कुलसचिव प्रोफेसर लवलीन मोहन ने कहा कि विश्वविद्यालय विद्यार्थियों के लिए सीखो और कमाओ स्कीम के तहत विद्यार्थियों को विश्वविद्यालय में काम करने का मौका देगी और उन्होंने यह भी कहा कि विश्वविद्यालय में विद्यार्थियों के लिए नेट की कोचिग दी जाएगी जो भी विद्यार्थी नेट की कोचिग लेना चाहता है, वह अपने समय को बढ़ाकर विश्वविद्यालय में कक्षा समाप्त होने पर नेट की कोचिग ले सकते है। जो विश्वविद्यालय में विषय एक्सपर्ट द्वारा निशुल्क दी जाएगी।

Edited By Jagran

Adblock test (Why?)


युवा नौकरी के पीछे ना भागकर खुद का व्यवसाय स्थापित करें : डा. राजेश गोयल - दैनिक जागरण (Dainik Jagran)
Read More

No comments:

Post a Comment

सोलर प्लांट से बिजली का उत्पादन करेंगे हनुमान, पप्पू व छोटेलाल का होगा खुद का व्यवसाय - Patrika News

[unable to retrieve full-text content] सोलर प्लांट से बिजली का उत्पादन करेंगे हनुमान, पप्पू व छोटेलाल का होगा खुद का व्यवसाय    Patrika New...