![](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2020/11/db_1604320813.png)
सिवानी मंडीएक दिन पहले
- कॉपी लिंक
आजादी के अमृत महोत्सव की श्रृंखला में मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के तहत शुक्रवार को सिवानी स्थित बीडीपीओ कार्यालय प्रांगण में अंत्योदय मेले का आयोजन किया गया। मेले में 150 से अधिक लोगों ने परिवार की आय बढ़ाने के लिए आवेदन किए। एसडीएम सुरेश दलाल ने मेले का निरीक्षण किया और स्टॉल पर पहुंचे लोगों को योजनाओं के बारे में जानकारी दी। इस दौरान बीडीपीओ रविंद्र दलाल भी मौजूद रहे।
निरीक्षण के दौरान एसडीएम सुरेश दलाल ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि योजना के तहत चिन्हित व्यक्तियों की आमदनी को 80 हजार रुपये से बढ़ाकर एक लाख 80 हजार रुपये करने का लक्ष्य रखा गया है। अधिकारी ने निर्देश दिए कि विभाग अपने से संबंधित योजनाओं का लाभ पात्र परिवारों को जरूर पहुंचाए। मेले में आवेदन के दौरान किसी भी व्यक्ति के सामने किसी प्रकार की दिक्कत न आए।
मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना: 150 से अधिक लोगों ने किया रोजगार परक व्यवसाय के लिए आवेदन - Dainik Bhaskar
Read More
No comments:
Post a Comment