Rechercher dans ce blog

Wednesday, June 8, 2022

अपनी रूचि को ध्यान में रखते हुए व्यवसाय का चयन करें विद्यार्थी : चौधरी - दैनिक जागरण (Dainik Jagran)

Author: JagranPublish Date: Wed, 08 Jun 2022 11:41 PM (IST)Updated Date: Wed, 08 Jun 2022 11:41 PM (IST)

कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के पर्यावरण विज्ञान विभाग की निदेशक प्रो. स्मिता चौधरी ने कहा कि विद्यार्थियों को अपनी रूचि को ध्यान में रखते हुए व्यवसाय का चयन करना चाहिए।

जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र : कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के पर्यावरण विज्ञान विभाग की निदेशक प्रो. स्मिता चौधरी ने कहा कि विद्यार्थियों को अपनी रूचि को ध्यान में रखते हुए व्यवसाय का चयन करना चाहिए। किसी भी कार्य को मन लगाकर करने पर ही सफलता मिलती है। वह बुधवार को कुवि के यूनिवर्सिटी सीनियर सेकेंडरी माडल स्कूल में स्किल प्रोग्राम कार्यशाला के समापन अवसर पर बतौर मुख्यातिथि बोल रही थी। उन्होंने विद्यार्थियों की हर क्रियाकलाप का बारीकी से निरीक्षण करते हुए उनकी गतिविधियों की सराहना की। इस कार्यशाला में विद्यार्थियों ने हारमोनियम, तबला बजाने, भजन गायन, क्लासिकल नृत्य व फाइन आ‌र्ट्स की गतिविधियों में हिस्सा लिया। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को इन गतिविधियों में और ज्यादा अभ्यास करना चाहिए। उन्होंने कहा कि कार्यशाला में लिया गया ज्ञान सिर्फ शौक तक सीमित नहीं रहना चाहिए। विद्यार्थी को चाहिए कि वह इस शौक को एक व्यावसायिक रूप दे। विद्यार्थी ने जिस भी गतिविधि में भाग लिया उसको जारी रखने से वह कई तरह के तनावों से दूर रह सकता है।

स्कूल की वाइस चेयरपर्सन प्रो. शुचिस्मिता ने कहा कि यह कार्यक्रम नई शिक्षा नीति के अंतर्गत करवाया गया। स्कूल प्रधानाचार्य डा. एमएम सिंह ने बताया कि उपरोक्त गतिविधियों के अतिरिक्त इन दिनों स्कूल में सायंकाल में 10वीं कक्षा के लिए स्कूल की अध्यापिका नीतिका व पूर्व छात्र विक्रम सिंह वड़ैच की ओर से कंप्यूटर वोकेशनल स्किल आनलाइन प्रोग्राम आयोजित किया जा रहा है। विद्यालय की ओर से दूसरे चरण में योग करवाया जाएगा और तीसरे चरण में विद्यार्थियों के लिए होटल प्रबंधन विभाग की ओर से कार्यशालाएं आयोजित की जाएंगी।

Edited By: Jagran

Adblock test (Why?)


अपनी रूचि को ध्यान में रखते हुए व्यवसाय का चयन करें विद्यार्थी : चौधरी - दैनिक जागरण (Dainik Jagran)
Read More

No comments:

Post a Comment

सोलर प्लांट से बिजली का उत्पादन करेंगे हनुमान, पप्पू व छोटेलाल का होगा खुद का व्यवसाय - Patrika News

[unable to retrieve full-text content] सोलर प्लांट से बिजली का उत्पादन करेंगे हनुमान, पप्पू व छोटेलाल का होगा खुद का व्यवसाय    Patrika New...