Publish Date: | Thu, 28 Jul 2022 09:04 PM (IST)
सागर(नवदुनिया प्रतिनिधि)।
आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत नगर निगम द्वारा गुरुवार को महाकवि पदमाकर सभागार मोतीनगर चौराहा पर स्वनिधि महोत्सव के अंतर्गत प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के हितग्राहियों का सम्मान का सम्मान किया गया। इस दौरान स्थानीय स्तर पर स्ट्रीट फूड उत्सव, महिला स्व सहायता समूहों द्वारा बनाए व्यजनों का विक्रय, डिजिटल लेनदेन का प्रशिक्षण, ऋण मेला और निश्शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं दवा वितरण शिविर का आयोजन भी किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक शैलेन्द्र जैन ने कहा कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री ने सड़क किनारे छोटा-मोटा व्यवसायिक करने वाले पथविक्रेताओं की चिंता करते हुए प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना प्रारंभ की है जो इन नागरिकों का सहारा बनी। उन्होंने छोटे-छोटे व्यवसायियों को राशि उपलब्ध कराकर उन्हें अपना धंधा प्रारंभ करने का मौका दिया है। इस योजना के अंतर्गत नगर निगम द्वारा 8 हजार से अधिक लोगों को 10-10 हजार रूपये की राशि स्वीकृत कराने और नई परिषद में महापौर और लगभग 50 प्रतिशत महिला पार्षद पहली बार चुनकर आने पर बधाई दी। नवनिर्वाचित महापौर और पार्षदों को मेरा पूरा सहयोग मिलेगा ताकि यह कार्यकाल स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाए।
व्यापार शुरू करने की मदद
नवनिर्वाचित महापौर संगीता सुशील तिवारी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा शुरू की गई प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना को ऐसे समय प्रारंभ किया था जब कोरोना के कारण देश में लाकडाऊन लगने से व्यवसाय बंद हो गए थे। लोगों के सामने एक साथ दो परेशानिया आई जिसमें एक तो उनका व्यवसाय बंद हो गया था और दूसरा पुनः व्यवसाय प्रारंभ करने के लिए जमा पूंजी भी समाप्त हो गई थी। व्यापारी पुनः व्यवसाय प्रारंभ करने परेशान न हो इसलिए प्रधानमंत्री ने ऐसे छोटे व्यवसायियों को इस विषम परिस्थिति में सहारा देने प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना प्रारंभ करके उन्हें आर्थिक मदद की। वर्तमान में पथविक्रेताओं को 20 हजार रूपये की राशि उपलब्ध कराने में नगर निगम सागर मध्य प्रदेश में 8 वें स्थान पर है। कार्यक्रम के प्रारंभ में नगर निगम आयुक्त चंद्रशेखर शुक्ला ने कार्यक्रम के उद्देश्य पर प्रकाश डाला। भाजपा प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य सुशील तिवारी ने भी अपने विचार रखे।
महिला समूह की प्रदर्शनी का किया निरीक्षण
नवनिर्वाचित पार्षदों द्वारा महाकवि पद्माकर सभागार के प्रागंण में लगाई गई प्रदर्शनी, फूड कार्नर, महिला स्व सहायता समूह द्वारा बनाए उत्पादों की प्रदर्शनी व निश्शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का अवलोकन किया। समूहों द्वारा बनायी गई वस्तुओं और कपड़े से बने थैलों की प्रशंसा की। नवनिर्वाचित महापौर संगीता सुशील तिवारी ने महिला समूहों द्वारा बनाए गए उत्पादों और कपड़े से बने थैलों की प्रशंसा की। कार्यर्क्रम के दौरान विभिन्ना लोकनृत्यों जैसे बधाई, नौरता, भरत नाट्ययम, आर्केस्टा, कालबेलिया नृत्य की प्रस्तुति भी दी गई। कार्यक्रम के एक दिन पूर्व चार प्रकार की विधाएं आयोजित की गई जिसमें रंगोली, मेंहदी, चित्रकला और फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार बांटे गए। कार्यक्रम में योगाचार्य विष्णु आर्य, प्रदीप पाठक, लक्ष्मणसिंह, जगन्नााथ गुरैया, रीतेश मिश्रा, पार्षद शैलेन्द्र ठाकुर, धर्मेन्द्र खटीक, सूरज घोषी आदि मौजूद थे।
Posted By: Nai Dunia News Network
छोटा-मोटा व्यवसाय करने वाले पथविक्रेताओं को लेकर प्रधानमंत्री चिंतित - Nai Dunia
Read More
No comments:
Post a Comment