![](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2020/11/db_1604320813.png)
सवाई माधोपुर8 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
राजकीय आईटीआई सवाई माधोपुर में एक वर्षीय कोर्स स्टेनोग्राफी हिंदी व्यवसाय में रिक्त रही सीटों पर ऑफलाइन प्रवेश के लिए आवेदन आरंभ हो चुके हैं। आईटीआई अधीक्षक कमलेश मीणा ने बताया कि संस्थान में स्टेनोग्राफी हिंदी व्यवसाय की रिक्त सीटों पर प्रवेश दिए जा रहे हैं। स्टेनोग्राफी हिंदी व्यवसाय में दो यूनिट संचालित है, जिसमें से एक पूरी यूनिट महिलाओं के लिए आरक्षित है। महिला वर्ग के लिए प्रशिक्षण पूरी तरह से निशुल्क है।
स्टेनोग्राफर व्यवसाय की दोनों यूनिट में 10वीं कक्षा उत्तीर्ण युवक-युवतियां ई-मित्र के माध्यम से अंतिम तिथि 29 अगस्त तक आवेदन कर सकती हैं। 30 अगस्त तक अभ्यर्थियों द्वारा किए गए आवेदन की प्रिंट एवं अंकतालिका की फोटो प्रति संस्थान में जमा करवानी होगी। 31 अगस्त को मेरिट जारी कर उसी दिन संबंधित व्यवसाय में रिक्त रही सीटों पर प्रवेश दिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि स्टेनोग्राफी हिंदी व्यवसाय में प्रशिक्षण प्राप्त कर युवक-युवतियां सरकारी एवं निजी क्षेत्रों में रोजगार के अवसर प्राप्त कर सकते हैं।
महिलाओं को निशुल्क प्रशिक्षण: स्टेनोग्राफर हिंदी व्यवसाय में महिलाओं को निशुल्क प्रशिक्षण, आवेदन शुरू हुए - Dainik Bhaskar
Read More
No comments:
Post a Comment