![प्रेसवार्ता में उपस्थित प्रतिनिधि प्रेसवार्ता में उपस्थित प्रतिनिधि](https://www.hindusthansamachar.in/Encyc/2022/8/31/31dl_m_528_31082022_1_H@@IGHT_0_W@@IDTH_600.jpg)
बेगूसराय, 31 अगस्त (हि.स.)। खाद्यान्न व्यवसाय से जुड़े व्यवसायियों की विभिन्न समस्याओं सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा के लिए खाद्यान्न एवं खाद्य पदार्थ व्यवसायियों का राज्य स्तरीय सम्मेलन दो सितम्बर को पटना में होगा। इस सम्मेलन में बेगूसराय से भी बड़ी संख्या में व्यवसायी भाग लेंगे। यह जानकारी खाद्यान्न व्यवसायी संघ द्वारा बुधवार को गंगाराम रेस्टोरेंट में आयोजित प्रेसवार्ता में दी गई।
प्रेसवार्ता में उपस्थित खाद्यान्न व्यवसायी संघ के जिलाध्यक्ष राजेंद्र कुमार राजा, प्रेम शंकर, संजय कुमार नीलू, मृत्युंजय सिंह, पंकज सिंह एवं व्यवसायी समाज के संरक्षक पूर्व मेयर आलोक कुमार अग्रवाल ने बताया कि बिहार राज्य खाद्यान्न व्यवसायी संघ के संस्थापक अध्यक्ष स्व. राम लखन प्रसाद गुप्त (पूर्व सांसद) की 97 वीं जयंती के अवसर पर दो सितम्बर को बिहार चेंबर ऑफ कॉमर्स के जैन हॉल में राज्य स्तरीय सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें बड़ी संख्या में बेगूसराय के व्यवसायी भी शामिल होंगे।
दो सत्र में आयोजित समारोह के प्रथम सत्र में राम लखन प्रसाद की जयंती, सम्मान समारोह एवं प्रतिनिधि सम्मेलन होगा। जबकि द्वितीय सत्र में खुला सम्मेलन होगा, जिसमें मुख्यमंत्री, विभिन्न विभाग के मंत्री, भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के चेयरमैन सहित अन्य शामिल होंगे। सम्मेलन में एक ओर जहां संगठन को सुदृढ़ किए जाने के उपाय पर विचार किया जाएगा। दूसरी ओर जीएसटी के तहत पैक्ड खाद्यान्न एवं अन्य खाद्य पदार्थ को कर मुक्त करने, खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम के प्रावधान में संशोधन करने, माप-तौल विभाग की कार्यप्रणाली में सुधार करने पर चर्चा की जाएगी।
इसके साथ ही किसी आपदा या दुर्घटना में मृत व्यवसायी परिवार को समाजिक सुरक्षा के तहत सहायता राशि देने एवं जरूरतमंद व्यवसायी को हथियार का लाइसेंस देने की मांग भी सरकार से की जाएगी। प्रेसवार्ता में उपस्थित व्यवसायियों ने कहा कि बढ़ते अपराध से व्याप्त दहशत के माहौल को खत्म करने की जरूरत है, ताकि बाहर के व्यवसायी भी आकर बिहार में अपना कारोबार कर सकें। छोटे उद्योग को बढ़ावा देने की जरूरत है, लघु और कुटीर उद्योग को बढ़ावा देने से ही समृद्धि आएगी।
कॉर्पोरेट व्यवसाय को कम करने से ही बाजार और मंडी की हालत सुधरेगी, लेकिन इस पर किसी भी जनप्रतिनिधि का ध्यान नहीं जा रहा है। हम व्यवसायी टैक्स देते हैं तो विकास का कार्य होता है, लेकिन सबसे अधिक अपराधियों का शिकार भी हम ही हो रहे हैं। अपराध पर काबू पाने के साथ-साथ व्यवस्था में व्याप्त खामियों को दूर किया जाना चाहिए। बिहार सरकार ने 2018 में व्यवसायी उद्यमी आयोग के गठन का प्रस्ताव पास किया था, लेकिन उस उस पर आज तक कोई कार्रवाई नहीं हो सकी, आयोग का गठन अति शीघ्र किया जाना चाहिए।
हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र
व्यवसाय से जुड़े विभिन्न समस्याओं को लेकर पटना में हुंकार भरेंगे खाद्यान्न व्यवसायी - Hindusthan Samachar
Read More
No comments:
Post a Comment