Rechercher dans ce blog

Friday, September 23, 2022

आत्मनिर्भर भारत के लिए उद्यमियों को बढ़ावा देना जरूरी - अमर उजाला

जिला पंचायत सभागार में आयुष्मान कार्ड के साथ लाभार्थी व मंच पर उपस्थित केन्द्रीय वित्त राज्य मं?

जिला पंचायत सभागार में आयुष्मान कार्ड के साथ लाभार्थी व मंच पर उपस्थित केन्द्रीय वित्त राज्य मं? - फोटो : MAHARAJGANJ

ख़बर सुनें

आत्मनिर्भर भारत के लिए उद्यमियों को बढ़ावा देना जरूरी
दस लाभार्थियों में व्यवसाय के लिए 1.59 करोड़ का ऋण वितरित, केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री ने प्रदर्शनी का किया शुभारंभ
संवाद न्यूज एजेंसी
महराजगंज। आत्मनिर्भर भारत के लिए उद्यमियों को बढ़ावा देना जरूरी है। कृषि प्रधान जिला होने के नाते यहां पर कृषि आधारित उद्यम के विकास की अधिक संभावना है। अन्य उत्पादों को भी बढ़ावा देने के लिए सरकार की ओर से नियमित रूप से प्रयास किया जा रहा है। फर्नीचर, कृषि व हस्तशिल्प कार्य से जुड़े उद्यमी अपने व्यवसाय के दायरे को विकसित करने का कार्य करें।
यह बात केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी ने शुक्रवार को नगर के एक लान में उद्यम विभाग की ओर से आयोजित स्थानीय स्तर पर बनाए गए उत्पादों के तीन दिवसीय प्रदर्शनी का शुभारंभ करते हुए कही। उन्होंने कहा कि जिले में बढ़ रहे उत्पाद निर्माण के कार्य उद्यमी के साथ देश के आर्थिक विकास में सहायक सिद्ध होंगे। मुख्य विकास अधिकारी गौरव सिंह सोगरवाल ने कहा कि जिले में बड़े उद्यम के विकास की दिशा में प्रयास जारी है।
उपायुुक्त उद्यम अभिषेक प्रियदर्शी ने कहा कि उद्यम के क्षेत्र में प्रदेश के साथ-साथ देश में जिले की विशिष्ट पहचान हो इस दिशा में पहल प्रारंभ की गई है। इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष रविकांत पटेल, भाजपा जिलाध्यक्ष परदेशी रविदास, राजेंद्र पटेल, अमरनाथ पटेल, मनीष जैसवार, दिनेश समेत अन्य लोग मौजूद रहे।
------
केंद्रीय मंत्री ने स्टाल का किया निरीक्षण
प्रदर्शनी स्थल पर आदित्य प्रकाश, गौरीशंकर गुप्ता, सूर्यप्रकाश, राम भरोस, शिवशंकर, रामप्रसाद वर्मा, अदिल व राजेश ने फर्नीचर उत्पाद, सुमन गुप्ता ने काला नमक, बैजनाथ पटेल ने सर्फ उद्योग, नीरज ने इलेक्ट्रानिक्स उत्पाद, दिनेश मिश्रा ने दोना पत्तल, किरन देवी ने नमकीन उद्योग, रघुनंदन गुप्ता ने सेनेटरी पैड, मंजू व ममता ने अगरबत्ती उद्योग, महेंद्र शर्मा ने खेल सामग्री, जयप्रकाश ने जेपी मिष्ठान डिब्बा उद्योग, अहमद खान व ललिता ने स्टील फर्नीचर, शिवसरन ने आइसक्रीम व विनोद तिवारी ने हिमालय मिनिरल वाटर का स्टाल लगाया। स्टालों पर पहुंचकर केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री ने संचालकों से बात की तथा इनमें से दस को डेमो चेक देते हुए व्यवसाय के दायरे को बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित किया।
--------------
10 उद्यमियों को वितरित किया गया डेमो चेक
प्रदर्शनी में सेंट्रल बैंक की ओर से लकड़ी फर्नीचर व्यवसाय के लिए आदित्य प्रकाश व हेमंत गुप्ता को 25-25 लाख, सर्फ व्यवसाय के लिए पंजाब एंड सिंध बैंक ने बैजनाथ पटेल को 25 लाख, आइसक्रीम व्यवसाय के लिए इंडियन बैंक ने सुगंधा देवी को 25 लाख एवं अराधना को 10 लाख, स्टील व्यवसाय के लिए स्टेट बैंक ने निरुपमा सिंह को 25 लाख, फर्नीचर व्यवसाय के लिए पंजाब नेशनल बैंक ने सूर्यप्रकाश को तीन लाख, नमकीन व्यवसाय के स्टेट बैंक ने किरन देवी को 10 लाख, चाट व्यवसाय के लिए बड़ौदा यूपी बैंक ने पवन मोदवाल को दो लाख तथा फर्नीचर व्यवसाय के लिए बड़ौदा यूपी बैंक ने राजेश गुप्ता को साढ़े नौ लाख का डेमो चेक दिया।

Adblock test (Why?)


आत्मनिर्भर भारत के लिए उद्यमियों को बढ़ावा देना जरूरी - अमर उजाला
Read More

No comments:

Post a Comment

सोलर प्लांट से बिजली का उत्पादन करेंगे हनुमान, पप्पू व छोटेलाल का होगा खुद का व्यवसाय - Patrika News

[unable to retrieve full-text content] सोलर प्लांट से बिजली का उत्पादन करेंगे हनुमान, पप्पू व छोटेलाल का होगा खुद का व्यवसाय    Patrika New...