November Numerology Horoscope 2022: नवंबर का अंक राशिफल
जन्मांक 01- शुभ अंक-09
जाँब व व्यवसाय- इस माह जाँब व व्यवसाय में प्रगति होगी। भाग्यांक 02 का स्वामी चन्द्रमा आपको जाँब में प्रोमोशन दे सकता है।
स्वास्थ्य- नस सम्बन्धित रोग से ग्रस्त लोग परेशान हो सकते हैं। सूर्य के द्रव्यों गुड़ व मसूर का दान करें।
जन्मांक02- शुभ अंक-03
जाँब व व्यवसाय- इस माह जाँब मे प्रोमोशन मिल सकता है। जन्मांक 03 व 05 का उच्चधिकारी जाँब में लाभ दे सकता है। बिजनेस में प्रोग्रेस है।
स्वास्थ्य-आज आपकी हेल्थ अच्छी रहनी चाहिए।
जन्मांक 03- शुभ अंक-0
जाँब व व्यवसाय-अंक स्वामी गुरु व उसके मित्र ग्रह चन्द्रमा तथा भाग्यस्वामी चन्द्रमा व मित्र सूर्य इस नवम्बर में जाँब में कोई बड़ा अवसर दे सकते हैं।व्यवसाय में संघर्ष है।
स्वास्थ्य- कफ जनित विकार से कष्ट हो सकता है।
जन्मांक 04- शुभ अंक-08
जाँब व व्यवसाय- भाग्यांक 02 का स्वामी चन्द्रमा व इस अंक का स्वामी राहु है। बैंकिंग व आईटी फील्ड में जाँब करने वाले जातकों को आशातीत सफलता मिलेगी। व्यवसाय में केतु व शनि के अंक क्रमशः 07 व 08 से शुभ लाभ है।
स्वास्थ्य-स्वास्थ्य ठीक रहना चाहिए।
जन्मांक 05- शुभ अंक-04
जाँब व व्यवसाय- इस माह नवम्बर में व्यवसाय में नामांक 03 व 09 के व्यक्तियों से लाभ मिलेगा। जाँब में उन्नति के संकेत हैं।किसी रुके कार्य के प्रगति की संभावना है।
जन्मांक 06- शुभ अंक-07
जाँब व व्यवसाय-नवम्बर माह में व्यवसाय में सफलता का दिन है। जाँब में उच्चाधिकारियों का सहयोग मिलेगा।
स्वास्थ्य-साइनस के मरीज सावधानी बरतें।
जन्मांक 07-शुभ अंक-06
जाँब व व्यवसाय- नवम्बर माह में जाँब में अपने प्रगति से आप खुश रहेंगे। व्यवसाय में सफलता है।
स्वास्थ्य-स्वास्थ्य में नेत्र के रोगी सावधानी बरतें।
जन्मांक 08- शुभ अंक-07
जाँब व व्यवसाय-यह माह जाँब में सफलता का है।इस अंक का स्वामी शनि व भाग्यस्वामी चन्द्रमा व्यवसाय में बड़ी सफलता दे सकते हैं ।
स्वास्थ्य-स्वास्थ्य सुख बेहतर रहेगा।
जन्मांक 09- शुभ अंक-03
जाँब व व्यवसाय- इस माह व्यवसाय में मंगल,मित्र ग्रह सूर्य व गुरु का सपोर्ट रहेगा। जाँब में नामांक 02 व 09 के उच्चाधिकारी आपसे खुश रहेंगे। स्वास्थ्य- हेल्थ बेहतर रहना चाहिए। प्रत्येक गुरुवार अन्न दान करते रहें।
Numerology Prediction November 2022: अपनी जन्म तारीख से जानिए कैसा रहेगा आपके लिए नवंबर का महीना - Times Now Navbharat
Read More
No comments:
Post a Comment