![](https://www.jagranimages.com/images/newimg/06112022/06_11_2022-cm_yogi_meeting_23185606.jpg)
गोरखपुर, जागरण संवाददाता। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि गोरखपुर केवल एक शहर का नाम भर नहीं है बल्कि यह व्यापार का बड़ा केंद्र है। यहां जितना बिजनेस पूरे देश में कहीं और नहीं है। स्वास्थ्य, शिक्षा और व्यापार आदि के लिए करीब सात करोड़ लोग गोरखपुर पर निर्भर हैं। कई देशों की तो आबादी भी इतनी नहीं है। इसे निवेश का एक बेहतरीन गंतव्य बनाएंगे और सभी को बदलते गोरखपुर की नई तस्वीर में सबको अपना योगदान देना है। यहां के उद्यमी व व्यापारी निवेश करेंगे तो बाहर के लोग भी यहां आने को प्रेरित होंगे।
एक-दूसरे से जुड़ी है हम सबकी पहचान
एनेक्सी भवन सभागार में करीब 40 उद्यमियों एवं 141 व्यापारियों से संवाद करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि गोरखपुर और हम सबकी पहचान एक-दूसरे से जुड़ी है। आप सभी ने पांच साल में बदलते गोरखपुर को देखा है। एनसीआर को छोड़ दें तो जितना निवेश गोरखपुर में हुआ है, उतना कहीं और नहीं दिखता। मुख्यमंत्री ने बताया कि यहां 8600 करोड़ रुपये से खाद कारखाना बना, 1100 करोड़ से एम्स बना और बीआरडी मेडिकल कालेज में सुपर स्पेशियलिटी ब्लाक, रीजनल मेडिकल रिसर्च सेंटर की स्थापना हुई। गोरखपुर में चार विश्वविद्यालय हैं। यह शहर चिकित्सा सुविधाओं का हब बन गया है।
विकास की पहली शर्त है सुदृढ़ आधारभूत संरचना
मुख्यमंत्री ने कहा कि सड़क कनेक्टिविटी के साथ यहां एयर कनेक्टिविटी भी है। गोरखपुर से देश के प्रमुख शहरों के लिए 14 फ्लाइट चल रही है और सभी को पर्याप्त यात्री मिल रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि सुदृढ़ आधारभूत संरचना विकास की पहली शर्त है। इस अवसर पर सांसद रवि किशन शुक्ल, भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष एवं एमएलसी डा. धर्मेंद्र सिंह, विधायक विपिन सिंह, प्रदीप शुक्ल, भाजपा के महानगर अध्यक्ष राजेश गुप्ता, चैंबर ऑफ इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष विष्णु प्रसाद अजितरिया, उद्यमी अशोक जालान, चैंबर आफ टेक्सटाइल के अध्यक्ष राजेश नेभानी, चैंबर ऑफ ट्रेडर्स के अध्यक्ष अनूप किशोर जायसवाल, सिंधी अकादमी के सदस्य नरेश बजाज, प्रमोद कुमार टेकड़ीवाल, चेंबर आफ टेक्सटाइल के महामंत्री संजय अग्रवाल, मनीष सराफ आदि उपस्थित रहे।
मजबूत बनाएं लैंड बैंक
मुख्यमंत्री ने कहा कि निवेश के लिए मजबूत लैंड बैंक बनाना होगा। उन्होंने फरवरी 2023 में लखनऊ में आयोजित होने वाले ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट के लिए गोरखपुर के उद्यमियों एवं व्यापारियों को आमंत्रित किया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि निवेश की संभावनाओं को देखते हुए लैंडबैंक को मजबूत बनाएं। मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले दक्षिण कोरिया एवं जापान जैसे देशों के जो निवेशक पहले डर के कारण उत्तर प्रदेश में नहीं आना चाहते थे, वे आज बड़े पैमाने पर निवेश कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि एक नवंबर को लखनऊ में उनकी उद्यमियों से मुलाकात हुई थी। उन उद्यमियों ने तीन लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव देने की बात कही है।
एमएसएमई विभाग खोले पैकेजिंग इंस्टीट्यूट
मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्पाद तैयार करने के बाद उसकी शानदार पैकेजिंग पर ध्यान देना होगा अन्यथा कमजोर पैकेजिंग से हमारे उत्कृष्ट उत्पाद भी बाजार में पिछड़ जाएंगे। उन्होंने कहा कि पहला प्रभाव पैकेजिंग का ही पड़ता है और पहला प्रभाव ही दिलो दिमाग में रहता है। उन्होंने कहा कि पैकेजिंग की महत्ता को देखते हुए सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम (एमएसएमई) विभाग पैकेजिंग इंस्टिट्यूट खोलने की तैयारी करे।
महिला उद्यमी को किया प्रोत्साहित
संवाद के दौरान मंच से संबोधित करने वाले उद्यमियों एवं व्यापारियों के अतिरिक्त मुख्यमंत्री का महिला उद्यमी संगीता पांडेय से भी संवाद हुआ। संगीता ने बताया कि उन्होंने 1500 रुपये पैकेजिंग का कारोबार शुरू किया था और आज टर्नओवर करोड़ रुपये में है। उनके पैकेजिंग के बिजनेस की मुख्यमंत्री ने सराहना की और उन्हें प्रोत्साहित किया। उन्होंने मुख्यमंत्री से अनुरोध किया कि घरेलू महिलाओं को उनके खाली समय में रोजगार उपलब्ध कराने का प्रयास करना चाहिए। मुख्यमंत्री ने महिलाओं को प्रशिक्षण दिलाने की बात कही। संगीता के प्रयास से प्रभावित मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में उनका जिक्र भी किया।
उद्यमियों ने रखी अपनी बात
- महापौर सीताराम जायसवाल ने कहा कि योगी आदित्यनाथ के मुख्यमंत्री बनने के बाद पूरा उत्तर प्रदेश देश के नक्शे पर चमक रहा है। 2017 के पूर्व प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह चौपट थी। उद्योग व व्यापार लायक हालात ही नहीं थे। व्यापार के लिए सुरक्षा के साथ ही मुख्यमंत्री ने शानदार आधारभूत संरचना दी है। गोरखपुर में तो विकास कार्य अभूतपूर्व हैं।
- गैलेंट समूह के अध्यक्ष चंद्रप्रकाश अग्रवाल ने कहा कि नई औद्योगिक नीति के लिए हम सभी मुख्यमंत्री के आभारी हैं। नई औद्योगिक नीति नई निवेशपरक है। इस नीति में सुरक्षा है, ईमानदारी है, सहयोग है। हम सभी उद्यमियों को निवेश करने को प्रोत्साहित करती है। अविकसित व कुख्यात रहे गोरखपुर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में वे सपने भी पूरे हो रहे हैं जिसकी कल्पना भी नहीं की जाती थी।
- चैंबर आफ इंडस्ट्रीज के पूर्व अध्यक्ष एसके अग्रवाल ने कहा कि कोरोना काल की प्रतिकूल परिस्थितियों के बावजूद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कुशल नेतृत्व में उत्तर प्रदेश की जीडीपी 90.48 लाख करोड़ रुपये है। पांच वर्षों में प्रति व्यक्ति आय 43 हजार से दोगुनी बढ़कर 95 हजार रुपये हो गई है। 2017 में योगी आदित्यनाथ के मुख्यमंत्री बनने के बाद गीडा का जबरदस्त विकास हुआ है।
- व्यापारी अतुल सराफ ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में अपराध खत्म हो गया है और सुविधाएं बढ़ीं हैं। कारोबारी निश्चिंत होकर व्यापार कर रहे हैं। शहर के बारे में सोचना हम व्यापारियों का भी दायित्व है।
- कपड़ा व्यापारी शंभू शाह ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा अपराध व अपराधियों पर लगाया गया लगाम सराहनीय है। पहले हम जहां जुगनू से डर जाया करते थे, आज सीएम योगी की छत्रछाया में सूरज से भी आंख मिलाते हैं। सुरक्षा का भरोसा मिला तो निवेश बढ़ रहा है।
- दवा विक्रेता समिति के अध्यक्ष योगेंद्रनाथ दुबे ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रयासों से गोरखपुर के खोराबार में मेडिसिटी भी बनने जा रही है। इससे लोगों को बेहतरीन स्वास्थ्य सुविधाएं तो मिलेंगी ही, दवा व्यापारियों को बहुत फायदा होगा। गोरखपुर में निवेश का माहौल है और तमाम लोग इसके लिए संपर्क कर रहे हैं।
Edited By: Pragati Chand
पूरे देश में नहीं है गोरखपुर जितना व्यवसाय उद्यमियों व व्यापारियों से संवाद में बोले CM योगी आदित्यनाथ.. - दैनिक जागरण (Dainik Jagran)
Read More
No comments:
Post a Comment