![](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2022/12/26/721cbbd0-4e30-4f3f-8c00-144d857dc44f_1672055900215.jpg)
पटलिकुहल कुल्लू15 घंटे पहले
टैंट कारोबारी एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष रवि जिंदल के स्वागत के दौरान टैंट व्यवसाय से जुड़े कारोबारी।
हिमाचल के जिला कुल्लू में टैंट कारोबारी एसोसिएशन की बैठक हुई। ये बैठक टैंट कारोबारी राष्ट्रीय अध्यक्ष रवि जिंदल की अध्यक्षता में कटराईं के शुभम होटल में हुई। इस बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष ने केंद्र सरकार से आग्रह किया कि टैंट कारोबार को उद्योग का दर्जा मिलना चाहिए ताकि इस व्यवसाय से जुड़े कारोबारियों को बैंक लोन व भूमि को खरीदने व लीज पर लेने में सुविधा मिल सके।
GST घटाने की मांग
उन्होंने सरकार से मांग की कि इस कारोबार में किराये पर वस्तुएं दी हैं, बेची नहीं जाती। जिससे ई बे बिल से इसे दूर रखना चाहिए। उन्होंने मांग रखी की टैंट कारोबारियों का GST की 18% से घटाकर 12 % होनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि कोरोना काल में इस व्यापार से जुड़े कारोबारी बड़ी आर्थिक स्थिति का शिकार हुए जिसके लिए उन्होंने सरकार से किसान क्रेडिट कार्ड की तरह टैंट कारोबारियों को सेवा क्रेडिट कार्ड को उपलब्ध करवाने की मांग की। उन्होंने कहा कि कि यदि कोरोना काल में उनके पास सेवा क्रेडिट कार्ड होता तो वह कोरोना काल में हुई भारी परेशानी से बच सकते थे।
राज्य सरकारें स्थानीय कारोबारियों को दें प्राथमिकता
उन्होंने राज्यों की सरकारों से भी अपील की कि सरकारी कार्यक्रमों में स्थानीय टैंट कारोबारियों को प्राथमिकता के आधार पर कार्य दें ताकि वह इस व्यवसाय में अपने क्षेत्र में लोगों को सेवाएं दे सके।
वर्चुअल बैठक में वित्त मंत्री के समक्ष भी रखी है मांगें
राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बताया कि वित्त मंत्री सीतारमन के साथ उनकी वर्चुअल बैठक भी हुई है जिसमें उन्होंने टैंट कारोबारियों की मांगों को उनके समक्ष रखा और इसके समाधान के लिए आग्रह किया है।
कुल्लू में टैंट कारोबारी एसोसिएशन की बैठक: टैंट व्यवसाय को उद्योग का दर्जा देने और GST 12% करने की मांग, ईब... - Dainik Bhaskar
Read More
No comments:
Post a Comment