Rechercher dans ce blog

Wednesday, March 8, 2023

वडरपुरा का सूअर व्यवसाय बंद करवाएं - Mandal News

अमरावती/ दि. 8 – वडरपुरा परिसर के नागरिकों ने परिसर में चलनेवाले सूअर व्यवसाय को बंद करने की मांग को लेकर पशुशल्य चिकित्सक डॉ. सचिन बोंद्रे को बुधवार को ज्ञापन सौंपा.
ज्ञापन में कहा गया है कि वडरपुरा परिसर में नितेश पासरे नामक वाल्मिकी समाज के व्यक्ति का मकान है. वह अपने घर से सूअर का व्यवसाय करता है. उसके घर वह सूअर पालता है और उसके लिए होटल का सडा अनाज उनकी खुराक के लिए लाता है. इस कारण संपूर्ण वडरपुरा परिसर में बदबू फैली है और अनेक लोगों के स्वास्थ्य को खतरा निर्माण हो गया है. पासरे के घर के आसपास रहनेवाले नागरिको को इससे काफी परेशानी का सामना करना पड रहा है. इस कारण नागरिको के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए पासरे का सूअर पालन का व्यवसाय बंद करवाया जाए. ज्ञापन सौंपनेवालों में लता गायकवाड, छाया वानखडे, प्रदीप माहोरे, प्रतीक वासनिक, सुनिता पाटिल , मनीषा काकडे, सुनीता माहुरे, उत्तम शिंदे, विजय सूर्यवंशी, शक्ति भले, राजेश थोरात, राजू सोनोने, आशीष जवंजाल, प्रमोद तायडे, विशाल स्वर्गे, जीतू रामटेके, चीकू चव्हाण, ज्ञानेश गडलिंग, संतोष शेलके, प्रकाश सवई, नवनीत डोंगरे समेत अन्य का समावेश था.

Adblock test (Why?)


वडरपुरा का सूअर व्यवसाय बंद करवाएं - Mandal News
Read More

No comments:

Post a Comment

सोलर प्लांट से बिजली का उत्पादन करेंगे हनुमान, पप्पू व छोटेलाल का होगा खुद का व्यवसाय - Patrika News

[unable to retrieve full-text content] सोलर प्लांट से बिजली का उत्पादन करेंगे हनुमान, पप्पू व छोटेलाल का होगा खुद का व्यवसाय    Patrika New...