Rechercher dans ce blog

Sunday, March 5, 2023

Successful Business: व्यापार-कारोबार में सफलता के लिए उत्तर-पश्चिम में लगाएं ये तस्वीर - Punjab Kesari

Edited By Niyati Bhandari,Updated: 05 Mar, 2023 10:14 AM

successful business

हर शख्स अपने जीवन में उन्नति के लिए व्यवसाय शुरू करता है परन्तु कई बार यह देखने में आता है कि वह मेहनत तो बहुत करता है परंतु उतना लाभ उसको

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

How can I improve my business as per Vastu: हर शख्स अपने जीवन में उन्नति के लिए व्यवसाय शुरू करता है परन्तु कई बार यह देखने में आता है कि वह मेहनत तो बहुत करता है परंतु उतना लाभ उसको नहीं मिलता। किसी भी व्यवसाय में सफलता के लिए कुछ बातें बहुत महत्वपूर्ण होती हैं जैसे कि- प्रॉपर प्लानिंग, धन या फाइनांस, योजना को किस तरह से क्रियान्वित करना है, टीम मैनेजमैंट आदि। इन सारी चीजों में पैसा या फाइनांस सबसे महत्वपूर्ण है क्योंकि अगर आपके पास समुचित धन नहीं होगा तो आप चाहे कितनी भी योजनाएं क्यों न बना लें उसे क्रियान्वित नहीं कर पाएंगे। आपको बता रहे हैं कि वास्तु के किन उपायों से आप अपने व्यवसाय में लाभ कमा सकते हैं।

PunjabKesari Successful Business

1100  रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं। अपनी जन्म तिथि अपने नाम, जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर व्हाट्सएप करें

और ये भी पढ़े

What are the basic Vastu rules for business दिशाओं का महत्व
व्यवसाय के लिए लोन लेना चाहते हैं तो उत्तर-पश्चिम में 2 सफेद घोड़ों की तस्वीर लगाएं। भाग्यांक की दिशा में उस दिशा से संबंधित रंग व शेप की तस्वीर लगाएं। कस्टमाइज वस्तु सिद्धांतों पर अमल करके आप व्यवसाय में सफलता के चरम सोपान तक पहुंच सकते हैं।

आमतौर पर लोगों की धारणा है कि उत्तर धन का जोन है, लेकिन यह जरूरी नहीं है कि धन और अवसर का जोन उत्तर, धन को बढ़ाने में भी कारगर सिद्ध होगा ही। व्यवसाय में सफलता के लिए धन और अवसर के जोन उत्तर के साथ-साथ बैंकिंग और सहयोग के जोन उत्तर-पश्चिम को दुरुस्त करना भी जरूरी है।

PunjabKesari Successful Business

इस जोन की एनर्जी को बढ़ाने के लिए कंपनी के मालिक या डायरैक्टर की जन्मतिथि का खास तौर पर विश्लेषण करना चाहिए कि इस जन्मतिथि में पंचतत्वों जल, आकाश, वायु, पृथ्वी और अग्नि में से किस तत्व की प्रधानता है, उसी के आधार पर उसके बैठने की जगह को संतुलित करें। अगर उसकी जन्मतिथि में जल तत्व कमजोर है, तो उसे संतुलित करने के लिए डायरैक्टर के कमरे में सेलिंग शिप या डॉल्फिन का चित्र लगाएं। अगर डायरैक्टर या मालिक की जन्मतिथि ज्यादा प्रभाशाली नहीं है, तो उसके स्थान पर उसके पुत्र या पत्नी की जन्मतिथि का प्रयोग भी कर सकते हैं।

PunjabKesari Successful Business

किसी भी व्यवसाय की सफलता में दिशाओं की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। दिशाओं से लाभ उठाने के लिए आप अपने प्रयोजन को ध्यान में रखें।

साथ ही आपका व्यवसाय किस तरह का है, इसका ध्यान रखना भी जरूरी है। अगर आप ट्रेडिंग का बिजनैस कर रहे हैं, तो उसमें स्टॉक का विशेष महत्व है। स्टॉक को दक्षिण-पश्चिम दिशा में रखें। 

PunjabKesari kundli

Adblock test (Why?)


Successful Business: व्यापार-कारोबार में सफलता के लिए उत्तर-पश्चिम में लगाएं ये तस्वीर - Punjab Kesari
Read More

No comments:

Post a Comment

सोलर प्लांट से बिजली का उत्पादन करेंगे हनुमान, पप्पू व छोटेलाल का होगा खुद का व्यवसाय - Patrika News

[unable to retrieve full-text content] सोलर प्लांट से बिजली का उत्पादन करेंगे हनुमान, पप्पू व छोटेलाल का होगा खुद का व्यवसाय    Patrika New...