Rechercher dans ce blog

Sunday, April 16, 2023

व्यवसाय की सफलता में आईटी की भूमिका” पर सेमिनार Business_News ... - Pressnote.in

व्यवसाय की सफलता में आईटी की भूमिका” पर सेमिनार

उदयपुर, उदयपुर चेम्बर आॅफ काॅमर्स एण्ड इण्डस्ट्री द्वारा चेम्बर भवन के पीपी सिंघल आॅडिटोरियम में ” व्यवसाय की सफलता में आईटी की भूमिका“ विषय पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर यूसीसीआई के नवीनीकृत पोर्टल एवं वेबसाईट का शुभारम्भ किया गया।

मानद महासचिव श्री मनीष गलूण्डिया ने जानकारी दी कि कार्यक्रम के आरम्भ में यूसीसीआई के अध्यक्ष श्री संजय सिंघल ने अपने स्वागत भाषण में व्यवसाय में सूचना प्रौद्योगिकी के बढते महत्व को रेखांकित किया।

कार्यक्रम के दौरान विषय विशेषज्ञ हिन्दुस्तान जिंक लिमिटेड की मुख्य सूचना एवं सुरक्षा अधिकारी श्रीमति रमा देवी संगु, पीआई इण्डस्ट्री के मुख्य परिवर्तन अधिकारी श्री समीर डागा, सिक्योर मीटर्स लिमिटेड के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (उपयोगिता वितरण सेवा) श्री अमित माथुर ने व्यवसाय में सूचना प्रौद्योगिकी के महत्व पर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आने वाला समय आईटी का है एवं सभी को अपने व्यवसाय में यथाशीघ्र इसे अपनाना चाहिये जिससे व्यापार में अधिक से अधिक प्रगति कर सकें।

कार्यक्रम के द्वितीय सत्र में यूसीसीआई की नई वेबसाईट एवं वेब पोर्टल का अनावरण किया गया। मानद महासचिव श्री मनीष गलूण्डिया एवं यूसीसीआई सदस्य श्री अभिनन्दन कारवा ने नये पोर्टल में आॅनलाईन लाॅग-ईन करके प्रतिभागी सदस्यों को नये पोर्टल की मुख्य विशेषताओं से अवगत कराया। इस अवसर पर वेबसाईट डेवलप करने वाली फर्म मैसर्स वेबेनिक्स के साफ्टवेयर इंजीनियर्स उपस्थित थे जिन्होंने सदस्यों की शंकाओं एवं जिज्ञासाओं का समाधान किया।

कार्यक्रम के समापन पर वरिष्ठ उपाध्यक्षा डाॅ. अंशु कोठारी ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया।


Source :

Adblock test (Why?)


व्यवसाय की सफलता में आईटी की भूमिका” पर सेमिनार Business_News ... - Pressnote.in
Read More

No comments:

Post a Comment

सोलर प्लांट से बिजली का उत्पादन करेंगे हनुमान, पप्पू व छोटेलाल का होगा खुद का व्यवसाय - Patrika News

[unable to retrieve full-text content] सोलर प्लांट से बिजली का उत्पादन करेंगे हनुमान, पप्पू व छोटेलाल का होगा खुद का व्यवसाय    Patrika New...