Rechercher dans ce blog

Saturday, April 29, 2023

चित्रकूट: बेखौफ दबंगों ने चाचा-भतीजा को किया अधमरा, व्यवसाय को लेकर है विवाद - News18 हिंदी

अखिलेश सोनकर, चित्रकूट. यूपी के चित्रकूट जनपद में होटल व्यावसाय में प्रतिद्वंदिता के कारण चाचा-भतीजे के ऊपर दबंगों ने लाठी-डंडों से जानलेवा हमला कर दिया है. हमले में चाचा-भतीजे गंभीर रूप से घायल हो गए हैं जिनको इलाज के लिए समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मानिकपुर में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टरों ने उनकी हालत देखकर उन्हें सतना जिले के लिए रेफर कर दिया है.

मामला मानिकपुर थाना क्षेत्र के शास्त्री नगर स्टेशन रोड का है. जहां चाचा नमो नारायण और भतीजा रोहित दुबे के साथ कल रात अपना होटल बंद कर घर जा रहे थे तभी रास्ते में घात लगाए बैठे 5 दबंगों ने लाठी-डंडों से जानलेवा हमला कर दिया है. हमले में चाचा भतीजे की जमकर बेरहमी से पिटाई की गई है जिससे दोनों चाचा भतीजा गंभीर रूप से घायल हो गए.

चाचा-भतीजा की आवाज सुनकर जब मोहल्ले वासी एकत्र हुए तो दबंग उन्हें जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए. वहीं मोहल्ले वासियों ने इसकी सूचना उनके परिजनों को दी जिसके बाद चाचा भतीजा मरणासन्न हालत में परिजनों को मिले, जिस पर परिजनों ने पुलिस को सूचना दी.

सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को गंभीर हालत में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मानिकपुर में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों ने उनकी हालत देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल के लिए रेफर किया. इधर पूरे मामले को लेकर परिजनों की तहरीर पर पांचों हमलावरों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर पुलिस जांच पड़ताल कर रही है.

परिजनों का कहना है कि उन्होंने होटल कुछ ही दिन पहले किराए से लिया था. इससे पहले जिनके पास यह होटल था वो खाली करा देने के बाद से ही नाराज थे. इसी वजह से उन्होंने इस घटना को अंजाम दिया है. वहीं इस मामले में थानाध्यक्ष वीर प्रताप सिंह का कहना है कि परिजनों की तहरीर पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आरोपियों की तलाश की जा रही है.

Tags: Chitrakoot News, Uttar pradesh news

Adblock test (Why?)


चित्रकूट: बेखौफ दबंगों ने चाचा-भतीजा को किया अधमरा, व्यवसाय को लेकर है विवाद - News18 हिंदी
Read More

No comments:

Post a Comment

सोलर प्लांट से बिजली का उत्पादन करेंगे हनुमान, पप्पू व छोटेलाल का होगा खुद का व्यवसाय - Patrika News

[unable to retrieve full-text content] सोलर प्लांट से बिजली का उत्पादन करेंगे हनुमान, पप्पू व छोटेलाल का होगा खुद का व्यवसाय    Patrika New...