![numerology horoscope](https://static.tnnbt.in/thumb/msid-101219705,width-600,height-340,resizemode-75/101219705.jpg)
24 June 2023 Numerology Horoscope In Hindi
संबंधित खबरें
24 June 2023 Numerology Prediction In Hindi
जन्मांक 01
शुभ अंक- 02 व 09
जॉब व व्यवसाय- अंक01, 02, 03 व 09 मित्र हैं। गुरु व सूर्य प्रगति देंगे। इस अंक का स्वामी व भाग्यस्वामी सूर्य है। सूर्य व शुक्र का सपोर्ट है। बहुत जल्द जॉब में प्रोमोशन व व्यवसाय में उन्नति होगी।
स्वास्थ्य- स्किन रोग से परेशानी हो सकती है।
जन्मांक 02
शुभ अंक- 01 व 09
जॉब व व्यवसाय- सूर्य व गुरु मित्र हैं। जॉब में बहुत जल्द उन्नति को लेकर प्रसन्नता रहेगी। नामांक 01 व 03 का व्यक्ति व्यवसाय में लाभ दे सकता है।
स्वास्थ्य- आज आपकी हेल्थ अच्छी रहेगी।
जन्मांक 03
शुभ अंक- 01 व 02
जॉब व व्यवसाय- आज का दिन व्यवसाय के लिए नवीन प्रोजेक्ट प्राप्ति का है। जॉब में भविष्य में किसी नए दायित्व के आरम्भ के संकेत हैं। व्यवसाय में नवीन कार्य संभावित है।
स्वास्थ्य- उदर विकार से कष्ट हो सकता है।
जन्मांक 04
शुभ अंक- 05 व 06
जॉब व व्यवसाय- आज व्यवसाय में किसी बिजनेस डील को लेकर लाभ होने का संकेत है। व्यवसाय में अंक 01 व 03 के उच्चाधिकारियों की सहायता से प्रगति संभावित है।
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य में सुधार के लिए हनुमानबाहुक का पाठ करें।
जन्मांक 05
शुभ अंक- 04 व 07
जॉब व व्यवसाय-व्यवसाय में नामांक 03 व 09 के व्यक्ति से लाभ मिलेगा। नामांक 02 व 09 के उच्चाधिकारियों का सहयोग है।
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य को लेकर खुश रहेंगे।
जन्मांक 06
शुभ अंक- 04 व 07
जॉब व व्यवसाय-आज बिजनेस में लाभ है। अंक 06 के स्वामी शुक्र का सहयोग उच्चाधिकारियों द्वारा आपको भविष्य में जॉब में प्रोमोशन का अवसर देगा।
स्वास्थ्य- बीपी के मरीज सावधानी बरतें।
जन्मांक 07
शुभ अंक- 04 व 06
जॉब व व्यवसाय- व्यवसाय में इस अंक के स्वामी केतु सफलता दे सकता है। जॉब में प्रोमोशन को लेकर आशान्वित रह सकते हैं।
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य में नेत्र के रोगी सावधानी बरतें।
जन्मांक 08
शुभ अंक- 04 व 06
जॉब व व्यवसाय-आज का भाग्य स्वामी सूर्य है। इस अंक का स्वामी शनि है। व्यवसाय को लेकर कोई बड़ा लाभ हो सकता है। बुध व आज के अंक स्वामी शुक्र कोई न्यू बिजनेस डील दे सकते हैं ।
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य सुख बेहतर रहेगा। तिल व उड़द का दान करें।
जन्मांक 09
शुभ अंक-01 व 02
जॉब व व्यवसाय- अंक 04 व 08 का सहयोग सुखद है। व्यवसाय को सूर्य, शुक्र व मंगल नई दिशा देंगे। जॉब में आज के अंक स्वामी शुक्र व मित्र शनि तथा इस अंक के स्वामी मंगल उच्चाधिकारियों के सहयोग से पदोन्नति का मार्ग प्रशस्त कर सकते हैं। स्वास्थ्य- मङ्गल उदर रोग की सम्भावना दे सकता है। गुड़ का दान करें।
Numerology Horoscope 24 June 2023: अपने जन्मांक से जानिए कैसा रहेगा आपके लिए शनिवार, जानें आज का शुभ अंक - Times Now Navbharat
Read More
No comments:
Post a Comment