Rechercher dans ce blog

Sunday, July 2, 2023

Numerology Prediction 3 July 2023: अपन बरथ डट स जनए कस रहग आपक लए आज क दन कय ह लक नबर - Times Now Navbharat

numerology horoscope

Numerology Prediction 3 July 2023 By Date Of Birth

Numerology Prediction 3 July 2023 By Date Of Birth: आज 03 जुलाई 2023 है। 03 का अंक गूढ़ आध्यात्मिक ज्ञान का प्रतीक है। यह अंक बहुत ही शुभ होता है। यह सफलता का मूल अंक है। 03 का स्वामीग्रह गुरु है। आज 03-07-2023 का भाग्यांक 08 रहेगा। अंक 08 का स्वामी ग्रह शनि बुध तथा शुक्र का मित्र है। गुरु, सूर्य व चन्द्रमा मित्र ग्रह हैं। सूर्य व शनि मित्र नहीं है। अंक 03 के मित्र अंक 01, 02 तथा 09 हैं। अपने जन्मांक के अनुसार आप आज अपना अंकफल देखें।

संबंधित खबरें

जन्मांक 01 (बर्थ डेट 1, 10, 19 और 28)

शुभ अंक- 02 व 03

जॉब व व्यवसाय- जॉब में नामांक 03 व 09 की हेल्प से प्रगति होगी। आज का भाग्य स्वामी शनि है। सूर्य व चन्द्रमा आपको जॉब में प्रोमोशन दे सकता है।

स्वास्थ्य- मंगल उदर रोग से परेशानी दे सकता है। मसूर का दान करें।

जन्मांक 02 (बर्थ डेट 2, 11, 20 और 29)

शुभ अंक- 03 व 01

जॉब व व्यवसाय- चन्द्रमा अंक व शनि भाग्यस्वामी है। भाग्यस्वामी शनि व सूर्य का प्रभाव रहेगा। जॉब में कार्यों के दबाव को लेकर परेशानी रह सकती है। नामांक 04 व 06 का व्यक्ति व्यवसाय में लाभ दे सकता है।

स्वास्थ्य- आज आपकी हेल्थ अच्छी रहनी चाहिए।

जन्मांक 03 (बर्थ डेट 3, 12, 21 और 30)

शुभ अंक- 02 व 09

जॉब व व्यवसाय- गुरु अंक व शनि भाग्य स्वामी है। गुरु व मित्र ग्रह मंगल जॉब में प्रोमोशन दे सकते हैं। दिनांक स्वामी गुरु व चन्द्रमा के सपोर्ट से व्यवसाय में भी उन्नति है।

स्वास्थ्य- गुरु स्वास्थ्य बेहतर करेंगे।

जन्मांक 04 (बर्थ डेट 4, 13, 22 और 31)

शुभ अंक- 06 व 08

जॉब व व्यवसाय- भाग्यांक 08 टीचिंग, बैंकिंग व मीडिया फील्ड में जॉब करने वाले जातकों को आशातीत सफलता देगा। व्यवसाय में नामांक 05 व 08 से शुभ लाभ है।

स्वास्थ्य- स्वास्थ्य ठीक रहना चाहिए।

जन्मांक 05 (बर्थ डेट 5, 14 और 23)

शुभ अंक- 06 व 07

जॉब व व्यवसाय-भाग्यस्वामी शनि, आज का अंकस्वामी गुरु व इस अंक का स्वामी बुध का सहयोग हैं। जॉब में अंक 06 व 08 से लाभ मिलेगा। जॉब में प्रोमोशन के संकेत हैं। बिजनेस में किसी रुके कार्य के प्रगति की संभावना है।

स्वास्थ्य- स्वास्थ्य बेहतर रहेगा।

जन्मांक 06 (बर्थ डेट 6, 15 और 24)

शुभ अंक- 05 व 07

जॉब व व्यवसाय- व्यवसाय में अंक स्वामी शुक्र व भाग्यस्वामी शनि का सपोर्ट है। आज सफलता का दिन है। जॉब में नामांक 05 व 08 के उच्चाधिकारियों का सहयोग मिलेगा।

स्वास्थ्य- श्वांस के मरीज सावधानी बरतें।

जन्मांक 07 (बर्थ डेट 7, 16 और 25)

शुभ अंक- 04 व 06

जॉब व व्यवसाय- जॉब में अपने परफार्मेंस से आप खुश रहेंगे। व्यवसाय में प्रगति है।

स्वास्थ्य- बीपी के रोगी सावधानी बरतें।

जन्मांक 08 (बर्थ डेट 8, 17 और 26)

शुभ अंक- 05 व 07

जॉब व व्यवसाय- आज के दिन अंक व भाग्य स्वामी शनि का सपोर्ट रहेगा। जॉब में प्रोमोशन की तरफ प्रयास का समय है। शुक्र बहुत जल्द व्यवसाय में बड़ी सफलता दे सकते हैं ।

स्वास्थ्य- स्वास्थ्य सुख बेहतर रहेगा।

जन्मांक 09 (बर्थ डेट 9, 18 और 27)

शुभ अंक- 01 व 03

जॉब व व्यवसाय- आज का भाग्यस्वामी शनि व इस अंक का स्वामी मंगल व उसका मित्र ग्रह सूर्य व्यवसाय में लाभ देगा। जॉब में नामांक 06 व 08 के उच्चधिकारियों के हेल्पफुल व्यवहार को लेकर खुश रहेंगे।

स्वास्थ्य- स्किन रोग से कष्ट हो सकता है। मूंग का दान करें।

Adblock test (Why?)


Numerology Prediction 3 July 2023: अपनी बर्थ डेट से जानिए कैसा रहेगा आपके लिए आज का दिन, क्या है लकी नंबर - Times Now Navbharat
Read More

No comments:

Post a Comment

सोलर प्लांट से बिजली का उत्पादन करेंगे हनुमान, पप्पू व छोटेलाल का होगा खुद का व्यवसाय - Patrika News

[unable to retrieve full-text content] सोलर प्लांट से बिजली का उत्पादन करेंगे हनुमान, पप्पू व छोटेलाल का होगा खुद का व्यवसाय    Patrika New...