Rechercher dans ce blog

Monday, August 14, 2023

Balrampur News: मत्स्य व्यवसाय को बढ़ावा देने के लिए बनाया जाएगा केसीसी - अमर उजाला

बलरामपुर। मत्स्य व्यवसाय में आर्थिक समस्या से जूझ रहे लोगों के लिए राहत भरी खबर है। किसानों की तर्ज पर मछली पालन से जुड़े लोगों की आर्थिक स्थिति सुधारने के लिए मछली कारोबारियों का किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) बनाया जाएगा। केसीसी बनने के बाद मत्स्य व्यवसाय के लिए तीन लाख रुपए तक का ऋण लिया जा सकता है। मत्स्य विभाग ने केसीसी बनाने के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरु कर दी गई है।
आर्थिक संकट के कारण मत्स्य व्यवसाय पर असर न पड़े, इसे ध्यान में रखते हुए शासन ने केसीसी बनाने की प्रक्रिया शुरू की गई है। मत्स्य विभाग को जिम्मेदारी दी गई है कि वह इस व्यवसाय से जुड़े लोगों को केसीसी बनवाकर ऋण दिलवाएं।
खुद के तालाब में मछली पाल रहे कृषक, मछली बेचने वाले व्यवसायी, मछली पकडऩे वाले मछुआरा, शासकीय तालाबों के पट्टाधारक, मछली समिति के सदस्य, फुटपाथ पर मछली बेचने वाले विक्रेता आदि केसीसी बनवाकर तीन लाख रुपये तक का ऋण लेकर अपने व्यवसाय सुदृढ़ कर सकते हैं।
मत्स्य विभाग के सहायक निदेशक डॉ. विनोद वर्मा ने बताया कि आवेदक के पास अगर निजी भूमि पर तालाब है, तो उसे उस रकबे का खसरा-खतौनी देना होगा। अगर पट्टे का तालाब है तो तहसील प्रशासन की ओर से जारी पट्टे का प्रमाणपत्र लगाना होगा। इसके साथ ही निवास प्रमाणपत्र, आधार कार्ड, बैंक पासबुक की छायाप्रति व आवेदक का फोटो सहित अन्य प्रपत्र जमा करके केसीसी बनवाया जा सकता है।

Adblock test (Why?)


Balrampur News: मत्स्य व्यवसाय को बढ़ावा देने के लिए बनाया जाएगा केसीसी - अमर उजाला
Read More

No comments:

Post a Comment

सोलर प्लांट से बिजली का उत्पादन करेंगे हनुमान, पप्पू व छोटेलाल का होगा खुद का व्यवसाय - Patrika News

[unable to retrieve full-text content] सोलर प्लांट से बिजली का उत्पादन करेंगे हनुमान, पप्पू व छोटेलाल का होगा खुद का व्यवसाय    Patrika New...