Rechercher dans ce blog

Saturday, August 26, 2023

मिट्टी के व्यवसाय को बनाया जाएगा लाभदायक: मालवाल - Dainik Bhaskar

चरखी दादरी6 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

भास्कर न्यूज | चरखी दादरी

हरियाणा माटी कला बोर्ड के नवनियुक्त चेयरमैन ईश्वर सिंह मालवाल का सोमवार को दादरी में झज्जर घाटी स्थित धर्मशाला परिसर में प्रजापत समाज की ओर से अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर चेयरमैन का फूल मालाओं और पगड़ी से स्वागत किया गया। इस मौके पर चेयरमैन ईश्वर सिंह मालवाल ने अपनी नियुक्ति के लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल और विधानसभा उपाध्यक्ष रणबीर सिंह गंगवा का धन्यवाद किया। उन्होंने दक्ष महाराज की वंदना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। चेयरमैन ने कहा कि जो जिम्मेदारी सरकार ने दी है, उसका बाखुबी निर्वहन करुंगा। उन्होंने कहा कि माटी कला बोर्ड के गठन से प्रजापति समाज को बहुत सम्मान मिला है। प्रजापति समाज को अपनी बात रखने में और अधिक सुविधा होगी तथा उनकी समस्याओं का समाधान तत्परता से किया जा सकेगा। जिन समस्याओं के लिए उन्हें लंबे समय तक भटकना पड़ता था, उनका निराकरण आसानी से हो सकेगा।

चेयरमैन ईश्वर सिंह मालवाल ने कहा कि माटी से संबंधित व्यवसाय को आगे बढ़ाने के लिए हरियाणा के हर जिले में मिट्टी से कार्य करने वाली संस्थाओं के सेमिनार आयोजित किए जाएंगे। इस व्यवसाय को कुटीर उद्योग में शामिल करने और सूरजकुंड मेले में दुकान एवं प्रदर्शनी सरकारी अनुदान पर लगाने के सामने प्रस्ताव सरकार के समक्ष रखे जाएंगे। चेयरमैन ने इस बात का भरोसा दिलवाया कि समाज की भलाई के लिए नए-नए प्रोजेक्ट लेकर आएंगे और सरकार उन पर हरसंभव अमल करने का प्रयास करेगी। मिट्टी उद्योग को लाभयुक्त बनाने के लिए कारीगरों को सब्सिडी पर मशीनें भी दिलवाई जाएंगी। समारोह में नगरपार्षद नवीन प्रजापत, प्रधान उमेद प्रजापत, विनोद कुमार, बलवान सिंह, बीपीएचओ के प्रदेश अध्यक्ष धर्मेंद्र जावला, विनोद सिंहमार एमसी, दादरी प्रजापति समाज के प्रधान रणबीर िसंह इत्यादि मौजूद रहे।

Adblock test (Why?)


मिट्टी के व्यवसाय को बनाया जाएगा लाभदायक: मालवाल - Dainik Bhaskar
Read More

No comments:

Post a Comment

सोलर प्लांट से बिजली का उत्पादन करेंगे हनुमान, पप्पू व छोटेलाल का होगा खुद का व्यवसाय - Patrika News

[unable to retrieve full-text content] सोलर प्लांट से बिजली का उत्पादन करेंगे हनुमान, पप्पू व छोटेलाल का होगा खुद का व्यवसाय    Patrika New...