मंगलुरु, छह अगस्त (भाषा) कर्नाटक में मंगलुरु के बेंदूर में निर्माण व्यवसाय से जुड़े एक उद्यमी ने रविवार को एक इमारत की 17वीं मंजिल से कूदकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। पुलिस सूत्रों ने यह जानकारी दी।
सूत्रों ने बताया कि यह घटना सुबह लगभग नौ बजे हुई।
सूत्रों के अनुसार, के. मोहन अमीन (62) ने इलाके में कई इमारतों का निर्माण किया था और वह शहर के मल्लिकाटे में विजया वाहिनी एजेंसी के मालिक थे।
पुलिस ने बताया कि उन्होंने यह कदम क्यों उठाया, अभी इस बारे में पता नहीं चल सका है।
उसने बताया कि अमीन ने एक ‘सुसाइड नोट’ छोड़ा है, जिसमें लिखा है कि उसकी मौत के लिए केवल वह खुद ही जिम्मेदार हैं।
कादरी पुलिस ने इस सिलसिले में मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है।
भाषा देवेंद्र दिलीप
दिलीप
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
कर्नाटक में निर्माण व्यवसाय से जुड़े एक उद्यमी ने आत्महत्या की - ThePrint Hindi
Read More
No comments:
Post a Comment