![Nainital Bank: नैनीताल बैंक की नई योजनाएं, कुल व्यवसाय में 8.75 प्रतिशत की वृद्धि 8.75 percent increase in total business of Nainital Bank](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/10/19/nainital-bank_1697692296.jpeg?w=414&dpr=1.0)
nainital bank - फोटो : अमर उजाला
विस्तार
नैनीताल बैंक अपने खाताधारकों को और अधिक बेहतर सेवाएं देने के साथ ही त्योहारी सीजन में नई योजनाएं लेकर आया है। इस मौके पर बैंक ने होम लोन और कार लोन को प्रोसेसिंग व डाक्यूमेंट चार्ज फ्री किया है। अर्द्ध वार्षिक बैलेंस सीट के आधार पर बैंक के कुल व्यवसाय में 8.75% की वृद्धि दर्ज की गई है जो कि अपने आप में रिकार्ड है।
बुधवार को बैंक के प्रबंध निदेशक निखिल मोहन ने नैनीताल में पत्रकार वार्ता में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बैंक ने सितंबर 2023 के अर्द्ध वार्षिक की समाप्ति के बाद 82 करोड़ का ऑपरेटिंग प्रोफिट अर्जित किया है। साथ ही बैंक के कुल व्यवसाय में 8.75 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई है।
अन्य मानकों, डिमांड डिपाजिट में 8.9 फीसदी, सेविंग डिपाजिट में 6.67 फीसदी, कुल डिपाजिट में 7.78 फीसद की वार्षिक वृद्धि दर्ज की है। इसके अलावा कासा डिपाजिट में 6.95 फीसदी, सकल एडवांस में 10.42 फीसदी की वार्षिक वृद्धि दर्ज की है। उन्होंने बताया कि बैंक का नेट प्रॉफिट वार्षिक आधार पर 2.46 गुना बढ़ा है।
प्रबंध निदेशक ने बताया कि मोबाइल बैकिंग के माध्यम से बैंक घर घर तक पहुंचना चाहता है। कहा कि बैंक जल्द ही मोबाइल बैंकिंग एप्लीकेशन भी शुरू करेगा। इसके अलावा उन्होंने अन्य योजनाओं की जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि बैंक का एनपीए पांच फीसदी से घटकर अब 1.77 फीसदी रह गया है। इस दौरान बैंक उपाध्यक्ष संजय लाल साह, पुष्कर दत्त भट्ट, मुख्य वित्त अधिकारी महेश कुमार गोयल, कंपनी सचिव विवेक साह, एसोसिएट वाइस प्रेसीडेंट संजय गुप्ता आदि भी मौजूद थे।
Nainital Bank: नैनीताल बैंक की नई योजनाएं, कुल व्यवसाय में 8.75 ... - अमर उजाला
Read More
No comments:
Post a Comment