किसानों के लिए सुनहरा अवसर ! मधुमक्खी पालन (Subsidy on beekeeping) के लिए दी जायेगी 90% सब्सिडी..
Subsidy on beekeeping | मधुमक्खी पालन ग्रामीण क्षेत्रों के मुनाफा देने वाले व्यवसायों में से एक माना जाता है। बड़ी संख्या में किसान इस व्यवसाय से जुड़कर बढ़िया मुनाफा कमा रहे हैं। सरकार भी किसानों को इस व्यवसाय को अपनाने के लिए लगातार प्रोत्साहित करती रहती है।
इसी कड़ी में राज्य सरकार किसानों को मधु मक्खी पालन व्यवसाय पर बंपर सब्सिडी देने जा रही है, यदि आप योजना का लाभ लेने के लिए इच्छुक है तो, Subsidy on beekeeping में ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन कर सकते है। मधु मक्खी पालन व्यवसाय किसानों के लिए किस तरह फायदे का सौदा हो सकता है एवं यदि आप सब्सिडी योजना का लाभ लेना चाहते है तो, किस तरह घर बैठे योजना में आवेदन कर सकते है। आर्टिकल में जानें पूरी जानकारी..
15 दिसंबर से योजना में आवेदन शुरू हुए
Subsidy on beekeeping | मधुमक्खी पालन किसानों की आय बढ़ाने का सबसे अच्छा साधन है। मधुमक्खी पालन का बिजनेस बाकी अन्य व्यवसाय से कहीं अधिक कमाई कमाकर देता है। इस बिजनेस के लिए सरकार की तरफ से किसानों की आर्थिक तौर पर मदद की जाती है। इसी क्रम में राज्य सरकार ने राज्य में मधुमक्खी पालन (Bee Keeping) करने वाले किसानों को बंपर सब्सिडी की सुविधा उपलब्ध करवा रही है।
सरकारी योजना 👉 WhatsApp Group
दरअसल, राज्य सरकार मधुमक्खी पालन के लिए लगभग 90 प्रतिशत तक सब्सिडी दे रही है। यानी किसानों को लागत का कुल 10 प्रतिशत स्वयं वहन करना होगा। यह सब्सिडी Subsidy on beekeeping किसानों को मधुमक्खी पालन एवं मधु उत्पादन कार्यक्रम 2023-24 के तहत दी जा रही है। सरकार की इस योजना का लाभ उठाने के किसानों के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 15 दिसंबर, 2023 से शुरू कर दी गई है।
ये भी पढ़ें 👉 किसानों को रोटावेटर, कल्टीवेटर व पावर स्प्रेयर पर राज्य सरकार देगी 80 प्रतिशत सब्सिडी, ऐसे मिलेगा लाभ..
राज्य सरकार किसानों को देगी बंपर सब्सिडी
मधुमक्खी पालन एवं मधु उत्पादन कार्यक्रम अंतर्गत योजना का लाभ लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन https://t.co/xwT7hDfK3C पर 15 दिसंबर से शुरू। @KumarSarvjeet6 @SAgarwal_IAS @dralokghosh @abhitwittt @HorticultureBih @IPRD_Bihar #SweetRevolution pic.twitter.com/gT8YDDiwDm
— Agriculture Department, Govt. of Bihar (@Agribih) December 13, 2023
Subsidy on beekeeping | राज्य सरकार, कृषि विभाग के मुताबिक, राज्य के एससी/एसटी किसानों को मधुमक्खी पालन के लिए 90 प्रतिशत तक सब्सिडी मिलेगी और सामान्य किसानों को करीब 75 फीसदी तक सब्सिडी की सुविधा दी जाएगी।
बताया जा रहा है कि सरकार ने मधुमक्खी कॉलोना (बक्सा+छत्ता) यूनिट के लिए लगभग 3,800 रुपये तक तय किए है। इसके अलावा राज्य के किसानों को मधुमक्खी निष्कासन यंत्र एवं फूड ग्रेड कंटेनर तैयार करने के लिए 19,000 रुपये तय किए है।
मधुमक्खी पालन पर सब्सिडी लेने के लिए यहां करें आवेदन
यदि आप बिहार राज्य के है, तो यह Subsidy on beekeeping योजना आपके लिए है। बता दे की, बिहार सरकार राज्य के किसानों के लिए सब्सिडी की सुविधा देने जा रही है। यदि आप बिहार सरकार की इस योजना का लाभ उठाने के लिए राज्य के किसानों को उद्यान निदेशालय, कृषि विभाग, बिहार सरकार की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। ऑफिशियल पोर्टल पर मधुमक्खी पालन एवं मधु उत्पादन कार्यक्रम के आवेदन कर सकते है। फिर जरूरी विवरणियों की प्रविष्टि करते हुए आवेदन फॉर्म को भरें।
अधिक जानकारी के लिए यहां करें संपर्क
अगर आपको मधु मक्खी पालन सब्सिडी के लिए Subsidy on beekeeping आवेदन के दौरान किसी भी तरह की दिक्कत आती है या फिर आप मधुमक्खी पालन की सब्सिडी से जुड़ी अधिक जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं, तो अपने नजदीकी संबंधित जिला के सहायक निदेशक उद्यान से भी संपर्क कर सकते हैं।
सरकारी योजना 👉 WhatsApp Group
खबरें ओर भी…👉 किसानों के लिए खुशखबरी.. गेंहू एवं धान का बढ़ेगा समर्थन मूल्य, यह लाभ भी दिया जायेगा
👉 एमएसपी पर सोयाबीन, मूंग, उड़द व मूंगफली बेचने के लिए पंजीयन शुरू, जरूरी कागज के साथ यहां करे पंजीयन
👉नई योजना शुरू.. मिलेगा बिना गारंटी का 3 लाख रुपए तक का लोन, , दस्तावेज एवं आवेदन प्रक्रिया यह रहेगी.
Choupalsamachar.in में आपका स्वागत हैं, हम कृषि विशेषज्ञों कृषि वैज्ञानिकों एवं शासन द्वारा संचालित कृषि योजनाओं के विशेषज्ञ द्वारा गहन शोध कर Article प्रकाशित किये जाते हैं आपसे निवेदन हैं इसी प्रकार हमारा सहयोग करते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे। आप हमारे टेलीग्राम एवं व्हाट्सएप ग्रुप से नीचे दी गई लिंक के माध्यम से जुड़कर अनवरत समाचार एवं जानकारी प्राप्त करें.
Subsidy On Beekeeping | खुशखबरी | व्यवसाय शुरू करने के लिए मधुमक्खी पालन पर मिलेगी 90% सब्सिडी, घर बैठे करें आवेदन - Choupalsamachar.in
Read More
No comments:
Post a Comment