Rechercher dans ce blog

Friday, January 12, 2024

बेरोजगारी और डायरेक्ट सेलिंग व्यवसाय में कैरियर - AIMA Media

बेरोजगारी और डायरेक्ट सेलिंग व्यवसाय में कैरियर

बेरोजगारी और डायरेक्ट सेलिंग व्यवसाय में कैरियर
----------------------------
    भारत फिलहाल अमेरिका और चीन की तुलना में युवा देश है और आगामी दशकों में भी इसके युवा बने रहने की संभावना है। भारत की आबादी का 50% से अधिक हिस्सा अब 25 साल या अधिक उम्र का है । 25 साल से कम उम्र के लोगों का देश की आबादी में 46.9% है।
हर साल युवा वर्ग बड़ी संख्या में अपनी शिक्षा पूर्ण कर निकल रहे है।एक बहुत बड़ी भीड़ के रूप में शिक्षित बेरोजगारों की संख्या में इजाफा होता जा रहा है । शिक्षा की कोई भी स्ट्रीम की बात करे इंजीनियरिंग, मेडिकल, प्रोद्योगिकी, कृषि, सिविल, इलेक्ट्रॉनिक, इलेक्ट्रिकल टेक्निकल आदि क्षेत्रो में हर साल युवाओं की भीड़ बढ़ती ही जा रही है । इन शिक्षित बेरोजगार युवाओं की तुलना में इनकी योग्यता के अनुसार रोजगार उप्लब्ध नहीं हो पाना आज की एक सबसे बड़ी ज्वलंत समस्या है । सरकार एवं समाज को इस ओर ध्यान देने की नित्तांत आवश्यकता है।
युवा हर दिन रोजगार पाने के लिए लम्बी कतारों में खड़े हो जाते है और शिक्षित होने के बावजूद बहुत युवको को उचित नौकरी नहीं मिल पाती है।लाखो रूपए लगाकर पढ़ने वाले बड़ी डिग्रीयों के साथ पास हो जाते है, मगर नौकरी पाने के लिए उन्हें अक्सर धक्के खाने पड़ते है । एक छोटी सी सरकारी नौकरी के लिए जिसकी शैक्षिक योग्यता 8वीं मांगी गई हो, उसमे स्नातक से स्नातकोत्तर डिग्री वाले युवाओ का भी आवेदन अधिक संख्या में प्राप्त होता है।
युवा मन करे भी तो क्या? बेरोजगार को समाज एक हीन दृष्टि से देखता है,अपनी पढ़ाई पूरी होने के बाद जैसे उसे पढाई के नाम पर एक कागज का टुकड़ा ही हाथ लगता है ओर हर तरफ ताने का सामना करना पड़ता है। युवाओं को रोजगार के लिए जूझना देश के विकास के लिए एक गहरी खाई बनती जा रही है।
युवा वर्ग इस समस्या की मार से इतना ज्यादा परेशान है कि उसके मन में बहुत से कुण्ठित विचार घर कर लेते है और यह विचार उसके विकास में बाधक बन जाते है ।
बेरोजगार मन निराशा,चिंता, तनाव जैसी समस्याओं को जन्म देता है । रोजगार पाने के लिए बेरोजगार युवा मज़बूरी में गलत रास्ता अपना लेता है जैसे चोरी,डकैती,अपहरण, 
नशीले वस्तुओं का सेवन जैसे अपराधों में घिर जाता है।
एक अध्ययन के अनुसार शिक्षित बेरोजगार की वृद्धि के कारण अपराध दिन प्रतिदिन बढ़ रहा है।शिक्षित बेरोजगारी गरीबी की तुलना में सबसे बड़ा अभिशाप है। देश के विकास के लिए बेरोजगारी एक प्रमुख बाधा बन कर खड़ी है। भारत में आकड़ो के तहत बेरोजगारी की संख्या 10 करोड़ पार कर गयी है । उत्तरप्रदेश,झारखंड,हरियाणा,राजस्थान,बिहार,ओडिसा और असम जैसे राज्य बेरोजगारी से पीड़ित है और भारत के कुछ ही राज्य बेहतर हालत में है । ज़रूरत है सही दिशा,
योजनाओ और शिक्षा प्रणाली में बदलाव की।देखा जाए तो सभी युवाओं में एक दूरगामी सोच रहती है कि उसके पास कम से कम उसकी योग्यता अनुसार रोजगार अवश्य मिले इस लिए वह जीवन में संघर्ष करते रहता है।
कई बार अवसर आने के बाद भी वह छोटी नौकरी करने के लिए राजी नहीं होता और मिले अवसर को ठुकरा देता है। इस कारण से वह बेरोजगार बना रहता है। छोटे काम को छोटा समझना अवसर को खोना जैसा है। कई बार देखा गया है कि एक छोटा काम से शुरुआत कर आदमी सफलता के ऊँचे मुकाम तक पहुँच जाता है । ऐसे कोई भी अवसर को चुनौती पूर्वक लेकर अपनी योग्यता अनुसार रोजगार की तलाश की जा सकती है।
आज व्यापार करने का ट्रेंड बदल गया है आप सभी युवा को चाहिए इस समय व्यवसाय करने के आधुनिकतम तरीकों के साथ काम करके शानदार जिंदगी जी सकता है और अपने तरह के युवाओं को रोजगार मुहैया करा सकता है।
इस व्यवसाय का नाम है #डायरेक्ट सैलिंग (प्रत्यक्ष बिक्री),आज आपके पास एक सुनहरा अवसर है की भारत सरकार ने भी विगत वर्ष 2021 के अंत मे कानून लाकर  आपके भविष्य के लिए डायरेक्ट सेलिंग को  एक कैरियर का दर्जा दे चुकी है जिससे आप अपने सपने को उड़ान दे सकते हैं जिसके लिए आप परेशान हैं।
प्रस्तुति:-
राधेश्याम राम
9415864534

Adblock test (Why?)


बेरोजगारी और डायरेक्ट सेलिंग व्यवसाय में कैरियर - AIMA Media
Read More

No comments:

Post a Comment

सोलर प्लांट से बिजली का उत्पादन करेंगे हनुमान, पप्पू व छोटेलाल का होगा खुद का व्यवसाय - Patrika News

[unable to retrieve full-text content] सोलर प्लांट से बिजली का उत्पादन करेंगे हनुमान, पप्पू व छोटेलाल का होगा खुद का व्यवसाय    Patrika New...