![](https://www.divyahimachal.com/wp-content/uploads/2021/03/29ch13-7.jpg)
चंबा। कैरियर एजुकेशनल एंड सोशल वेलफेयर सोसायटी डलहौजी की ओर बेकरी बैसिक ट्रेनिंग प्रोग्राम का आयोजन किया गया। इस प्रशिक्षण में चंबा जिला के पर्यटन व होम स्टे कारोबार से ओर जुड़े व्यक्ति ओर बेकरी के काम को भविष्य में करने वाले करीब 25 अभ्यार्थियों ने हिस्सा लिया। एनएफसीआई संस्थान उदयपुर के शेफ अवनेश ने अभ्यार्थियों को बेकरी व्यवसाय से जुड़ी बारीकियां के बारे में प्रशिक्षण दिया। इसके साथ ही अभ्यार्थियों को कोरोना महामारी के प्रति भी जागरूक किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन पर्यटन विभाग के सहयोग से किया गया। कैरियर एजुकेशनल एंड सोशल वेलफेयर सोसायटी के चेयरमैन हरप्रीत सिंह ने बताया कि सोसाइटी अब सामाजिक गतिविधियों के अलावा पर्यटन के क्षेत्र में काम कर रही है। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण कार्यक्रम के आयोजन का मुख्य उददेश्य युवाओं को पर्यटन व्यवसाय व स्थलों की जानकारी देकर स्वरोजगार से जोडऩा है। उन्होंने शिविर के सफल आयोजन में सहयोग के लिए जिला पर्यटन विकास अधिकारी विजय कुमार का विशेष तौर से आभार जताया।
25 अभ्यर्थियों को बेकरी व्यवसाय पर दिया प्रशिक्षण - Divya Himachal
Read More
No comments:
Post a Comment