समस्तीपुर, जासं। शहर के नगर भवन के सभागार में शनिवार को समस्तीपुर डाक प्रमंडल द्वारा अभिनंदन सह अलंकरण समारोह हुआ। इसमें वित्तीय वर्ष 2020-21 के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले 100 से अधिक कर्मियों को प्रशास्ति पत्र एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में विभागीय योजनाओं के प्रति जागरूकता लाने के लिए डाक अधीक्षक द्वारा क्विज प्रतियोगिता भी कराया गया। मुख्य अतिथि के रूप में डाक महाध्यक्ष अनिल कुमार, विशिष्ट अतिथि डाक सेवाएं के निदेशक अनिल कुमार वेबिनार के माध्यम से सम्मिलित हुए और सभी डाक कर्मियों को संबोधित करते हुए उनका उत्साहवद्र्धन किया।
डाक अधीक्षक ने पूरे वित्तीय वर्ष में डाक प्रमंडल में विभिन्न उत्पादों के अंतर्गत अर्जित किए गए व्यवसाय की समीक्षा की। मंच संचालन पूर्वी अनुमंडल के डाक निरीक्षक विक्रम कुमार ने किया। धन्यवाद ज्ञापन रोसड़ा अनुमंडल डाक निरीक्षक मिश्रा संतोष रौशन द्वारा किया गया। मौके पर सहायक डाक अधीक्षक शैलेन्द्र कुमार, डाक निरीक्षक अमित कुमार, वीर कुॅवर ङ्क्षसह, आईपीपीबी के वरीय शाखा प्रबंधक अभिषेक कुमार चौधरी, अरुण कुमार सहित अन्य उपस्थित रहे।
इन कर्मियों को उत्कृष्ट कार्य के लिए किया गया पुरस्कृत
बचत खाता संवर्ग में करिहारा शाखा डाकघर की डाकपाल वंदना कुमारी, चकहबीब की डाकपाल अनिता कुमारी एवं सहायक शाखा डाकपाल परङ्क्षवदर कुमार को क्रमश: प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया। सुकन्या समृद्धि योजना अंतर्गत बलहरा जयनारायण के डाकपाल प्रमोद कुमार, पगड़ा डाकपाल मीरा वर्मा एवं भरवारी के डाकपाल अरुण कुमार राय को क्रमश: प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया। डाक जीवन बीमा एवं ग्रामीण डाक जीवन बीमा के लिए बलाही के सहायक शाखा डाकपाल विजय कुमार, भटौरा की डाकपाल दिलीप कुमार सिन्हा एवं लगुनिया सूर्यकंठ की डाकपालन अंजली कुमारी को क्रमश: प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया। इसके साथ ही इंडिया पोस्ट पेमेंट््स बैंक की सेवाओं के अंतर्गत सर्वाधिक खाता खोलने के लिए मोरवाड़ा द्वितीय शाखा के डाकपाल राममनोहर चौधरी को प्रथम पुरस्कार, रहमतपुर डाकपाल अनिल कुमार को द्वितीय पुरस्कार एवं कुशेश्वरस्थान के डाकिया मनोज कुमार राय को तृतीय पुरस्कार दिया गया। एईपीएस के अंतर्गत ग्राहकों को भुगतान करने के लिए गीता देवधा शाखा के डाकपाल रंजन कुमार को प्रथम, भटौरा के डाकपाल दिलीप कुमार सिन्हा को द्वितीय तथा वासुदेवपुर के रंधीर कुमार शर्मा को तृतीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया। गीता देवधा शाखा की डाकपाल रंजना कुमारी को 105 अटल पेंशन योजना करने के लिए विशेष रूप से सम्मानित किया गया। सिर्फ कार्यक्रम के दिन डाक जीवन बीमा एवं ग्रामीण डाक जीवन बीमा के लिए 25,62,737 रुपये का नया प्रीमियम एकत्रित किया गया एवं डाक जीवन बीमा के 227 नवीन प्रस्ताव एकत्रित किए गए। डाक अधीक्षक द्वारा यह बताया गया इस वित्तीय वर्ष के दौरान अन्य वर्षों की अपेक्षा काफी अधिक प्रीमियम एकत्रित किया गया है। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न वक्ताओं ने अपने अपने विचार प्रस्तुत किए।
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप
डाककर्मियों को व्यवसाय बढ़ाने के लिए अब प्रोफेशनल ट्रेनिंग देने की तैयारी - दैनिक जागरण
Read More
No comments:
Post a Comment