Rechercher dans ce blog

Monday, March 22, 2021

आज लगेगा भौंगर्या हाट, महंगाई से होटल व्यवसाय प्रभावित - Nai Dunia

Publish Date: | Mon, 22 Mar 2021 09:02 PM (IST)

भीकनगांव (नईदुनिया न्यूज)। नगर में मंगलवार को भौंगर्या हाट लगेगा, लेकिन इस बार कोरोना संक्रमण के कारण न तो झूले लगेंगे और न ही मनोरंजन की व्यवस्था रहेगी। सोमवार को ग्राम अंजनगांव में भौंगर्या हाट लगा, जहां तहसीलदार देवकुंवर सोलंकी, जनपद सीईओ राजेश बाहेती, नायब तहसीलदार ममता मिमरोट, एसडीओपी प्रवीणकुमार उईके, प्रभारी थाना प्रभारी जगदीशचंद पाटीदार ने निरीक्षण किया।

इस दौरान कई दुकानदार मास्क नहीं लगाए हुए थे। ऐसे करीब 15 दुकानदारों पर चालानी कार्रवाई की गई। इधर, कोरोना संक्रमण और महंगाई से नगर के व्यापारी भी प्रभावित हुए। किराना व्यापारी राजू गेलानी ने बताया कि भौंगर्या के लिए 30 प्रतिशत ही कच्चा माल लिया है। पिछली बार खाद्य तेल 70 रुपये किलो था। इस बार 140 रुपये किलो है। बेसन सहित अन्य किराना सामान के भाव में तेजी आई है। होटल व्यवसायी मयंक शर्मा ने बताया कि अफवाह व महंगाई के कारण इस बार कम माल बनाया है। खाद्य पदार्थ हार कंगन व्यवसायी महेंद्र सैनी ने बताया कि नगर में 50 से अधिक हार कंगन की दुकानें लगती हैं। लगभग 200 क्विंटल हार-कंगन व 200 क्विंटल गुड़ की सेंव बनती है, लेकिन इस बार 30 से 40 प्रतिशत तक ही माल बन रहा है। पान व्यवसायी रवि जोगी ने बताया कि हर साल एक हजार से अधिक पान रखते हैं। इस बार 400 पान ही स्टाक किए हैं।

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार सोमवार को वार्ड क्रमांक 12 में 3, जबकि वार्ड 13, 10 व एक में एक-एक संक्रमित मिला है। अभी तक 395 से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं।

Posted By: Nai Dunia News Network

नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे

नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे

डाउनलोड करें नईदुनिया ऐप | पाएं मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और देश-दुनिया की सभी खबरों के साथ नईदुनिया ई-पेपर,राशिफल और कई फायदेमंद सर्विसेस

डाउनलोड करें नईदुनिया ऐप | पाएं मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और देश-दुनिया की सभी खबरों के साथ नईदुनिया ई-पेपर,राशिफल और कई फायदेमंद सर्विसेस

Show More Tags

Let's block ads! (Why?)


आज लगेगा भौंगर्या हाट, महंगाई से होटल व्यवसाय प्रभावित - Nai Dunia
Read More

No comments:

Post a Comment

सोलर प्लांट से बिजली का उत्पादन करेंगे हनुमान, पप्पू व छोटेलाल का होगा खुद का व्यवसाय - Patrika News

[unable to retrieve full-text content] सोलर प्लांट से बिजली का उत्पादन करेंगे हनुमान, पप्पू व छोटेलाल का होगा खुद का व्यवसाय    Patrika New...