![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/msid-65424686,imgsize-123/pic.jpg)
हैवेल्स इंडिया के अध्यक्ष- (इलेक्ट्रिकल टिकाऊ उपभोक्ता माल) आर एस नेगी ने कहा कि कंपनी ने कोविड पूर्व के बिक्री स्तर को पहले ही प्राप्त कर लिया है। कंपनी ने तीसरी तिमाही में पंखों की बिक्री कारोबार में वृद्धि दर्ज की है। उसे आगे भी वृद्धि जारी रहने की उम्मीद है।
हैवेल्स प्रीमियम श्रेणी के पंखों पर दांव लगा रही है। इनकी कीमत 3,000 रुपये और उससे अधिक के दायरे में है।बाजार में ऐसे पंखों की हिस्सेदारी लगभग 8-10 प्रतिशत है।
पंखा खंड के अपने पोर्टफोलियो का विस्तार करते हुए, हैवेल्स ने सोमवार को भारत का ऐसा पहला सीलिंग फैन लॉन्च किया जो तीन चरणों में हवा शुद्धिकरण की प्रौद्योगिकी (एयर प्यूरीफायर) से लैस है जो पीएम 2.5 और पीएम 10 प्रदूषकों को फिल्टर कर सकता है।
हैवेल्स को पंखे के व्यवसाय में विकास गति कायम रहने की उम्मीद - नवभारत टाइम्स
Read More
No comments:
Post a Comment