Publish Date: | Thu, 25 Mar 2021 12:28 AM (IST)
राजनांदगांव (नईदुनिया प्रतिनिधि)। जिले में कोरोना तेजी से पैर पसार रहा है। दिनों-दिन संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है। कोरोना संक्रमण से जिले में दर्जनों की मौत भी हो चुकी है। इसके बाद भी दुकानदार संक्रमण को हल्के में ले रहे हैं। बढ़ते संक्रमण को देखते हुए निगम ने सख्त फैसला लिया है। बिना मास्क के व्यवसाय करने वाले दुकानदारों पर अर्थदंड लगाया जाएगा। साथ ही दुकान को सील करने की भी कार्रवाई की जाएगी। नगर निगम आयुक्त डा.आशुतोष चतुर्वेदी बुधवार को अचानक शहर के निरीक्षण के लिए निकले।
निरीक्षण के दौरान जिला चिकित्सालय के समीप मेडिकल संचालक, होटल संचालक व अन्य व्यवसायी बिना मास्क पहने व्यवसाय करते नजर आए। दुकानदारों को बिना मास्क के देखते ही डा.आशुतोष ने उनकी क्लास लेनी शुरू कर दी। उन्हें कहा कि चिकित्सालय जैसे महत्वपूर्ण स्थान पर दुकान का संचालन करने पर भी मास्क का उपयोग नहीं करना शर्मनाक बात है। आप मास्क का उपयोंग करें एवं लोगों को भी प्रेरित करें। उन्होंने उपायुक्त सुदेश कुमार सिंह से कहा कि प्रतिदिन मास्क नहीं लगाने वालों पर अर्थदंड करें और दुकानदारों को मास्क लगाने की बात समझाएं। जो पालन न करे, उनकी दुकानें सील करें।
बिना बताए गायब रहे सफाईकर्मीः आयुक्त ने शहर की सफाई व्यवस्था का जायजा लिया तो कई सफाईकर्मी बिना बताए गायब मिले। उन्होंने ऐसे कर्मचारियों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। आयुक्त ने शहर के भीतरी क्षेत्र मानव मंदिर चौक, सिनेमा लाइन, हलवाई लाइन, गोल बाजार, गुड़ाखू लाइन, गांधी चैक, दुर्गा चैक, जिला चिकित्सालय परिसर, बसंतपुर के अलावा कमला कालेज रोड, कौरिनभाठा, आरके नगर, रेवाडीह आदि क्षेत्रों का निरीक्षण कर सफाई व्यवस्था के संबंध में लोगों से रुबरु हुए और लोगों को मास्क लगाने की बात समझाई।
नाली में कचरा डालने वालों की खैर नहीं : स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 को ध्यान में रखते हुए कहा कि साफ-सफाई के साथ-साथ डोर टू डोर कचरा संग्रहण, खुले स्थानों के गंदे पानी
को कच्ची नाली खोद कर निकालने, हैंडपंप व नलों के आसपास साफ सफाई रखने, तालाबों के किनारे साफ-सफाई करने, कंटीली झाड़ियां कटवाने, बड़े नालों की जेसीबी के माध्यम से सफाई कराने, सार्वजनिक एवं सुलभ शौचालयों की साफ सफाई का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए। आयुक्त ने प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी को नालियों में कचरा डालने वालों एवं घर के सामने सडकों व खुली जगह पर मलबा रखने वालों के विरुद्ध दंडात्मक कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
व्यवसायियों को मास्क पहनकर व्यवसाय करने की बात समझाई गई। इसके बाद भी नहीं मानने वालों पर अर्थदंड किया जाएगा। दुकानें भी सील करने की कार्रवाई की जाएगी।
- डा.आशुतोष चतुर्वेदी, आयुक्त नगर निगम
Posted By: Nai Dunia News Network
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे
Show More Tags
आयुक्त ने दी हिदायत, बिना मास्क पहने व्यवसाय करने पर दुकानें होंगी सील - Nai Dunia
Read More
No comments:
Post a Comment