Rechercher dans ce blog

Wednesday, March 24, 2021

वायरस की दूसरी लहर से दानह के व्यवसाय पर संकट के बादल - Patrika News

कोरोना ने बढ़ा दी संघ प्रदेश में चिंता

सिलवासा. कोरोना वायरस की दूसरी लहर से संघ प्रदेश दादरा नगर हवेली के व्यवसाय व कारोबार पर संकट के बादल मंडराने लगे है। अगले माह होने वाले शादी-समारोह व अन्य कार्यक्रमों को लेकर मेजबान चिंतित हैं। इस साल अप्रैल से लेकर जुलाई तक तीन माह की अवधि में शादियों की भरमार है।
नतीजन, शादी-समारोह के लिए आयोजको ने पहले से होटल, रेस्टोरेंट एवं बैंक्वेट्स हॉल आदि बुक कर लिए है। कोरोना के बढ़ते केस आयोजको के साथ होटल कारोबारियों को भी डराने लगे हैं। होटल व्यवसाय के क्षेत्र में दानह के अलावा मुंबई, सूरत के लोग भी जुड़े हुए हैं। यदि शादी-ब्याह का कोई कार्यक्रम होता तो उसमें करीब 400 से 500 लोगों को काम मिलता है, जिसमें कुक, वेटर, मंडप डेकोरेटर, कैटर्स, बैंड, आर्केस्ट्रा, ब्यूटीशियन, फोटोग्राफर, फूल विक्रेता से लेकर पंडित-एंकर भी शामिल हैं। कोरोना केस बढऩे से पाबंदियों में वृद्धि हो सकती है, जिसके चलते किसी को समझ में नहीं आ रहा है कि आगे क्या होगा? पिछले एक वर्ष से मेजबान बार-बार शादियों का कार्यक्रम टालते चले आ रहे हैं।


परीक्षार्थी भी परेशान


स्कूलों में अगले माह से माध्यमिक व उच्च माध्यमिक परीक्षाएं शुरू हो रही हैं। कोरोना संक्रमण बढ़ा तो परीक्षार्थियों को भय सताने लगा है। कोरोना पॉजिटिव मिलने पर उसके परिवार को कंटेनमेंट जोन में डाल दिया जाता है। परीक्षा केन्द्र में प्रवेश के दौरान स्क्रीनिंग जांच में गड़बडी मिलने पर किसी को प्रवेश की अनुमति नहीं मिलेगी।


45 आयु पार का टीकाकरण


स्वास्थ्य विभाग के हवाले से कहा गया है कि एक अप्रैल से 45 वर्ष से आयु पार वाले व्यक्तियों का कोविड टीकाकरण शुरू किया जा रहा है। इसके लिए सभी ग्राम पंचायतों के अलावा शहरी क्षेत्र के श्री विनोबाभावे सिविल अस्पताल, खानवेल उपजिला अस्पताल में टीकाकरण चल रहा है। जिले में अब तक करीब 13 हजार व्यक्तियों का कोरोना वैक्सीन दी गई है।

Let's block ads! (Why?)


वायरस की दूसरी लहर से दानह के व्यवसाय पर संकट के बादल - Patrika News
Read More

No comments:

Post a Comment

सोलर प्लांट से बिजली का उत्पादन करेंगे हनुमान, पप्पू व छोटेलाल का होगा खुद का व्यवसाय - Patrika News

[unable to retrieve full-text content] सोलर प्लांट से बिजली का उत्पादन करेंगे हनुमान, पप्पू व छोटेलाल का होगा खुद का व्यवसाय    Patrika New...