Rechercher dans ce blog

Sunday, April 11, 2021

व्यवसाय से जुड़कर दो गुनी होगी किसानों की आय - अमर उजाला

ख़बर सुनें

बिजनौर। कृषि निदेशक उत्तर प्रदेश एपी श्रीवास्तव ने विभागीय योजनाओं की समीक्षा की। गांव अगरी में पॉली हाउस में फूलों की खेती को देखा। कृषि निदेशक एपी श्रीवास्तव ने कहा कि शासन द्वारा अनेक योजनाएं चलाई जा रही हैं। इन योजनाओं का लाभ किसानों को मिलना चाहिए।
विज्ञापन

कृषि निदेशक द्वारा ग्राम अगरी के प्रगतिशील कृषक अखिलेश कुमार के यहां जाकर फूलों की खेती का अवलोकन किया गया। अखिलेश कुमार ने बताया कि वह 2015 से फूलों की खेती कर रहे हैं। सर्वप्रथम उनके द्वारा ग्लोडियस की खेती गन्ने में सहफसली खेती के रूप में प्रारंभ की गई थी। आज उनके द्वारा दो पोली हाउस में बनाकर जरबेरा, कॉर्नेसन, डेजी, लिली आदि फूलों की खेती की जा रही है। अखिलेश कुमार फूलों की खेती के द्वारा अपने ग्राम के 16 लोगों को रोजगार भी दे रहे हैं। कृषि निदेशक उप्र एपी श्रीवास्तव ने कहा कि नवोन्मेषी कार्यों से किसानों की आय दोगुना हो सकती है। कृषि निदेशक ने संयुक्त कृषि निदेशक मुरादाबाद मंडल मुरादाबाद जेपी चौधरी व उपकृषि निदेशक अवधेश मिश्रा को निर्देश दिए कि अखिलेश कुमार के कार्यों का प्रचार प्रसार वहृद स्तर पर किया जाए। इस अवसर पर प्रभारी आत्मा योगेन्द्र पाल सिंह योगी व जिला उद्यान निरीक्षक नरपाल मलिक भी साथ में रहे।

Let's block ads! (Why?)


व्यवसाय से जुड़कर दो गुनी होगी किसानों की आय - अमर उजाला
Read More

No comments:

Post a Comment

सोलर प्लांट से बिजली का उत्पादन करेंगे हनुमान, पप्पू व छोटेलाल का होगा खुद का व्यवसाय - Patrika News

[unable to retrieve full-text content] सोलर प्लांट से बिजली का उत्पादन करेंगे हनुमान, पप्पू व छोटेलाल का होगा खुद का व्यवसाय    Patrika New...