![व्यवसाय की दुनिया में अवसर आते-जाते हैं: सुनील व्यवसाय की दुनिया में अवसर आते-जाते हैं: सुनील](https://www.hindusthansamachar.in/Website_CategoryImages/regional.jpg)
ग्वालियर, 18 फरवरी (हि.स.)। गुरुकुल ड्रीम फाउंडेशन की ओर से युवाओं में उद्यमिता विकास के लिए इंडस्ट्रीज (कंपनी) भ्रमण कार्यक्रम शनिवार को रखा गया। फाउंडेशन के सदस्यों ने फूड इंडस्ट्रीज की कंपनी जेबी मंघाराम फूड्स प्राइवेट लिमिटेड की फैक्ट्री में भ्रमण किया। इस मौके पर विशेषज्ञों ने युवाओं को बिस्किट के मैन्युफैक्चरिंग, पैकेजिंग, क्वालिटी कंट्रोल, मार्केटिंग संबंधित जानकारी प्रदान की।
कंपनी के एचआर हैड सुनील श्रीवास्तव ने कहा कि व्यवसाय की दुनिया में अवसर आते-जाते रहते हैं। एक उद्यमी कार्य करने वाला व्यक्ति होना चाहिए। उसे आगे बढ़ाकर काम शुरू कर अवसर का लाभ उठाना चाहिए। एक उद्यमी गलती कर सकता है, किन्तु एक बार गलती हो जाने पर फिर वह दोहराई न जाय। क्योंकि ऐसा होने पर भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है। अत: अपनी गलतियों से सबक लेना चाहिए।
कार्यक्रम संयोजन तेजिंदर कौर और मनीष ओझा ने किया। इस अवसर पर गुरूकुल ड्रीम फाउंडेशन के संस्थापक आकाश बरूआ, आकाश त्रिपाठी, जयेश श्रीवास्तव, मुस्कान गुप्ता, डौली शर्मा, हिमांशु अग्रवाल आदि सदस्य उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/शरद
व्यवसाय की दुनिया में अवसर आते-जाते हैं: सुनील - Hindusthan Samachar
Read More
No comments:
Post a Comment