भागलपुर। शराब तस्करी के आरोपित आनंद कुमार वर्मा को जोगसर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। गत 28 मार्च को छपेमारी कर पुलिस ने मसाकचक स्थित विशाल उर्फ अंशु के घर से पांच कार्टन विदेशी शराब बरामद किया था। पुलिस ने शराब तस्करी के आरोप में अंशु को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया, लेकिन आनंद भागने में सफल रहा। जोगसर ओपी प्रभारी अजय कुमार अजनबी के अनुसार मुंदीचक का मून निवासी आनंद बूढ़ानाथ में रह रहा था। घंटाघर के पास वह एक कंपनी की डेयरी चलाता था। दुध-पेड़ा, घी के व्यवसाय के आड़ में वह शराब की तस्करी करता था।
पांच लीटर देशी शराब के साथ आरोपित गिरफ्तार
संवाद सहयोगी, नवगछिया: ांच लीटर देशी शराब के साथ आरोपित को रंगरा ओपी पुलिस ने गिरफ्तार किया। आरोपित भीमदास टोला निवासी पृथ्वी मंडल हैं। प्रभारी महताब खां ने घर से शराब के साथ आरोपित को गिरफ्तार किया। इस संबंध में उसके विरुद्ध रंगरा ओपी में प्राथमिकी दर्ज की गई। पुलिस ने आरोपित को जेल भेज दिया। वारंटी को किया गिरफ्तार
संस, नवगछिया: जानलेवा हमला के आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार किया। आरोपित नवगछिया थाना के नगरह निवासी सुरेंद्र पासवान, उर्फ सिकदर पासवान को सअनि श्रीकांत चौधरी ने घर से गिरफ्तार किया। उनके विरूद्ध नवगछिया थाना में जानलेवा व आर्म्स एक्ट की प्राथमिकी दर्ज हैं। आरोपित के विरूद्ध अपर जिला एवं सत्र न्ययाधीश के न्यायालय से वारंट नीर्गत था। पुलिस ने आरोपित को जेल भेज दिया। वारंटी गिरफ्तार
गोपालपुर थाना के डीमाहा निवासी नंद किशोर मंडल को पुलिस ने गिरफ्तार किया। आरोपित के विरूद्ध अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश विशेष जज एससी एसटी भागलपुर के न्यायालय से वारंट नीर्गत था। अनि शिव प्रसाद रमानी ने अभियुक्त को घर से गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपित को जेल भेज दिया।
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप
दूध-पेड़ा व्यवसाय की आड़ में शराब की तस्करी, आरोपित गिरफ्तार - दैनिक जागरण
Read More
No comments:
Post a Comment