-नॉर्थ बंगाल इंडस्ट्रीज एसोसिएशन ने की माग
-उद्योग और व्यवसाय जगत 15 दिनों तक बंदी का कर सकता है फैसला जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी : नॉर्थ बंगाल इंडस्ट्रीज एसोसिएशन की ओर से सचिव सुरजीत पॉल ने केंद्र व राज्य सरकार से अविलंब लॉकडाउन घोषित किए जाने की माग की है। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में कोरोना महामारी जिस तेज रफ्तार से फैल रही है, ऐसे में लॉकडाउन अत्यंत आवश्यक है। इस महामारी को फैलने से रोकने का एकमात्र विकल्प लॉकडाउन ही है।
उन्होंने यह भी कहा कि हालाकि लॉकडाउन से आíथक समस्या उत्पन्न हो जाती है। गत वर्ष कोरोना महामारी के चलते लॉकडाउन हुआ तो ऐसे ही देश की अर्थव्यवस्था धड़ाम से गिर पड़ी और लगभग पाच-छह साल पीछे चली गई। अब लॉकडाउन होगा तो देश की अर्थव्यवस्था और 10-15 साल पीछे चली जाएगी। मगर, यह भी देखना जरूरी है कि जान है तो जहान है। व्यवसायी भाइयों को समझना चाहिए कि अगर उनके खरीदार ही सुरक्षित न रहे, जीवित न बचे तो फिर खरीदारी करने कौन आएगा? यह बात भी सही है कि लॉकडाउन के चलते बहुत सी समस्याएं होने लगती हैं। लोगों को रोजी-रोजगार, व्यवसाय का संकट उत्पन्न हो जाता है। घर की बचत से ही पेट खर्च चलाना पड़ता है। मगर, यह भी गौर करने की बात है कि जब जान ही न रहेगी तो बचत या व्यवसाय किस काम का रह जाएगा।उन्होंने यह भी कहा कि कोविड-19 की वैक्सीन भी प्रभावी नजर नहीं आ रही है। ऐसे अनेक लोग कोविड-19 की चपेट में आए हैं जिन्होंने वैक्सीन ले रखी है तो फिर ऐसी वैक्सीन लगाने का क्या फायदा? इसीलिए वर्तमान भीषण संकट काल में कोरोना को रोकने का एकमात्र विकल्प लॉकडाउन ही है। सरकार को तुरंत लॉकडाउन घोषित करना चाहिए। हम औद्योगिक जगत और व्यवसाय जगत के लोग भी आपस में बैठकर फिलहाल 15 दिनों के लिए उद्योग और व्यवसाय बंद रखने का निर्णय ले सकते हैं। क्योंकि, जान है तो जहान है। इस पर हर किसी को गंभीरता से विचार करना चाहिए।
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप
जल्द लॉकडाउन घोषित करे सरकार - दैनिक जागरण
Read More
No comments:
Post a Comment