जमुई। बढ़ते कोरोना संक्रमण से जिले के लोग परेशान हैं। कहर ऐसा कि मरीजों की संख्या में रोजाना इजाफा हो रहा है। कोरोना से लोगों को बचाने के लिए प्रशासन ने भी सख्ती बढ़ा दी है। सप्ताह के सातों दिन जरूरत के सामान की दुकानों को छोड़ अन्य दुकानों को तीन-तीन दिन ही खोलने का निर्देश दिया गया है।
कोरोना के कहर के बीच लग्न शुरू हो गया है। वर्ष 2021 में पहली शुभ लग्न की शुरुआत 21 अप्रैल से हो चुकी है। खरमास समाप्त होने के बाद शुक्र का उदय होने पर मांगलिक कार्यों की शुरूआत हो जाती है। अप्रैल से जुलाई तक लगातार बैंड-बाजा और बारात की धूम रहेगी। अप्रैल से जुलाई तक 44 दिनों तक शुभ मुहूर्त है। तीन दिनों तक दुकान बंद होने से सोना, चांदी एवं कपड़े खरीदने में भी लोगों को जद्दोजहद करनी पड़ रही है। पिछले साल 2020 में भी शादी विवाह के अधिकतर दिन कोरोना की भेंट चढ़ गए थे। 2021 में सरकार के नए गाइडलाइन के अनुसार बारात में शामिल होने के लिए मात्र सौ लोगों को अनुमति दी गई है।
---
कई लोगों ने टाल दी शादी
कोरोना के कारण खुद के अलावा अपनों की जान आफत में देख कई लोगों ने शादी टाल दी है। अप्रैल, मई, जून तथा जुलाई में होने वाली शादियां नवंबर तक टाली जा रही है। लोगों का तर्क है कि नवंबर तक कोरोना का प्रभाव कम जाएगा और स्थिति सामान्य हो जाएगी।
----
हो रहा नुकसान
कोरोना के कारण शादियों को टालने से जहां परिवार के लोगों को परेशानी हो रही है, वहीं बैंड-बाजा तथा सोना-चांदी के अलावा कपड़ा व्यवसायियों को नुकसान हो रहा है। मैरेज हॉल के अलावा कैंटरिग सहित अन्य व्यवसाय से जुड़े लोगों को भी कोरोना ने झटका दिया है। इन व्यवसायियों के समक्ष माथा पीटने के सिवा कुछ नहीं बचा है।
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप
कोरोना का कहर: लग्न शुरू होने के साथ व्यवसाय हो रहा प्रभावित - दैनिक जागरण
Read More
No comments:
Post a Comment