बागेश्वर, घनश्याम जोशी : Corona Effected Bageshwar Tourism : कोरोना काल यानी 13 माह में बागेश्वर जिले का पर्यटन व्यवसाय 80 फीसद तक कम हो गया है। 2019 में जहां एक लाख चार हजार 841 देसी और 519 विदेशी पर्यटन आए। वहीं, 2020 से अब तक 20451 पर्यटक ही यहां पहुंच सके। इससे लगभग 30 करोड़ रुपये से अधिक का व्यवसाय पटरी से उतर गया है। होटल, मोटल रेस्टोरेंट, गाइड, पोर्टर आदि परेशान हो गए हैं।
कोरोनाकाल में सबसे अधिक झटका जिले के पर्यटन व्यवसाय को लगा है। कौसानी, बैजनाथ, ङ्क्षपडारी, कफनी ग्लेशियर, सुंदरढूंगा घाटी के अलावा बागनाथ मंदिर के दर्शनों को आने वाले पर्यटकों की संख्या में लगातार कमी आ रही है। इससे सबसे अधिक होटल व्यवसाय प्रभावित है। पर्यटन विभाग के अनुसार लगभग 90 फीसद पर्यटक पिछले 13 महीनों में कम आए। इसके कारण जिले को 30 करोड़ रुपये से अधिक नुकसान पहुंचा है। होटल ऐसोसिएशन के अध्यक्ष बबलू नेगी ने बताया कि पर्यटक नहीं आने से कौसानी में चहल-पहल ठप हो गई है। उन्होंने कहा कि पर्यटन व्यवसाय को बढ़ाने के लिए सरकार को अहम कदम उठाने होंगे। अधिकतर कर्मचारी घर पर हैं और होटल पूरी तरह बंद चल रहे हैं।
पर्यटकों का वर्षवार विवरण
देसी विदेशी
2019 1,04,841 519
2020 11,778 10
2021 अब तक 8,573 01
पर्यटन से आय लगभग
2019- 35 करोड़ रुपये
2020- 32 लाख रुपये
2021- 15 लाख रुपये
कोरोना के कारण पर्यटन व्यवसाय में गिरावट आई
कीर्ती चंद्र आर्य, जिला पर्यटन अधिकारी, बागेश्वर ने बताया कि कोरोना के कारण पर्यटन व्यवसाय में गिरावट आई है। हालांकि जनवरी 2021 से अप्रैल तक पर्यटकों की आवाजाही बढ़ी, लेकिन यह फिर से बंद हो गई है। सरकार की गाइडलाइन के अनुसार विभाग पर्यटन व्यवसाय को आगे बढ़ाने के लिए हरसंभव प्रयास कर रहा है।
Uttarakhand Flood Disaster: चमोली हादसे से संबंधित सभी सामग्री पढ़ने के लिए क्लिक करें
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप
Corona Effected Bageshwar Tourism : कोरोना काल में 80 फीसद कम हो गया पर्यटन व्यवसाय - दैनिक जागरण
Read More
No comments:
Post a Comment