Publish Date: | Tue, 06 Apr 2021 11:13 PM (IST)
धमतरी। कोरोना संक्रमण ने पूरे विश्व में व्यवसाय को प्रभावित किया है। इसके चलते धमतरी में भी व्यवसाय पर काफी असर पड़ा है। कई कर्मचारी बेरोजगार हो गए हैं।
कोरोना वायरस के फैलते प्रसार को देखते हुए सामूहिक कार्यक्रम की जनहित में कार्यक्रम स्थल अनुसार गाइडलाइन जारी करने और डीजे बजाने की अनुमति प्रदान करने की मांग को लेकर मंगलवार को संयुक्त किराया भंडार व्यवसायी संघ ने कलेक्टर के नाम डिप्टी कलेक्टर एचएल गायकवाड़ को ज्ञापन सौंपा।
किराया भंडार व्यवसायी संघ के सदस्यों का कहना है कि कोराना के कारण सही गाइडलाइन जारी नहीं होने से उन्हें काफी आर्थिक दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। नई गाइडलाइन जारी की जानी चाहिए। संघ द्वारा कोरोना संक्रमण में पिछले साल जारी की गई गाईड लाईन का पालन करते हुए कार्य नहीं किया गया, जिससे हमें व इससे जुड़े हुए अनेक मजदूरों को बेरोजगारी का सामना करना पड़ा।
इस वर्ष वापस वही स्थिति आ रही है। जबकि अन्य व्यवसायों में जैसे कि होटलों एवं अन्य सार्वजनिक स्थानों पर घंटों समय तक सैकड़ों लोग आना जाना कर रहे हैं। प्रशासन द्वारा हमारे लिए सही गाइड लाइन जारी नहीं किया जा रहा है, जिससे हमारा शोषण हो रहा है। जबकि हम प्रशासन को कार्यस्थल के अनुसार शारीरिक दूरी के नियम का पालन करते कार्यक्रम में सहयोग करना चाहते हैं।
यदि किसी के घर पर शादी कार्यक्रम है तो 50 व्यक्ति कार्यक्रम की अनुमति दी जाए। यदि इंडोर भवन में कार्यक्रम होता है तो भवन अनुसार 100 से 200 व्यक्तियों के कार्यक्रम की अनुमति मिले। आऊट डोर ग्राउंड लाज में जगह अनुसार शारीरिक दूरी के नियम का पालन करते हुए 400 से 500 व्यक्ति के कार्यक्रम की अनुमति दी जानी चाहिए। जिला प्रशासन के अधिकारी छत्तीसगढ़ शासन के प्रशासनिक अधिकारियों से चर्चा करके गाइड लाइन शीघ्र जारी करें। एवं विवाह की अनुमति प्रदान करते समय रात्रि/दोपहर का समय निर्धारित किया जाए।
जनहित में सेवा देने के पश्चात हमारे कर्मचारियों को हमारे द्वारा पास जारी किया जाएगा। पुलिस प्रशासन द्वारा पास के आधार पर आवागमन की अनुमति दी जाए। जिला प्रशासन टीम बनाकर भवनों का निरीक्षण तत्काल कराए एवं जगह के अनुसार संबंधित भवन/ मैदान के कार्य करने की गाईड लाईन जारी की जाए।
मांग करने वालों में प्रमुख रूप से संयुक्त किराया भंडार व्यवसयी संघ के अध्यक्ष महावीर मिश्रा, सचिव टीकम देवांगन, संरक्षक मोती लुनिया, जसपाल सिंह छाबड़ा, अभय सोनी, लक्ष्मीकांत गजेंद्र, वरिष्ठ उपाध्यक्ष नरेंद्र साहू, कनिष्ठ उपाध्यक्ष बृजेश गजेंद्र, कोषाध्यक्ष सुरेश सिन्हा, सह सचिव इसहाक रजा, रमेश साहू, कार्यकारिणी सदस्य आनंद कुमार लोधी, सत्यवान यादव, मनोज यादव, परमेश्वर साहू, सागर कौशिक सहित अन्य शामिल हैं।
मांग पूरी नहीं हुई तो होगा आंदोलन
इस व्यवसाय से संबंधित कर्मचारियों की संख्या छत्तीसगढ़ प्रदेश में लाखों में है जिन्हें रोजगार नहीं मिलने पर अपने परिवार का पालन पोषण करने में परेशानी आ रही है। भविष्य में अपराधिक घटनाएं बढ़ने की आशंका रहेगी। चूंकि शादी का सीजन 14 अप्रैल 2021 से 30 जून तक रहता है जिसमें अनेक स्थानों में विवाह कार्यक्रम है। कार्यक्रम के लिए टेंट, लाईट, माइक, केटरिंग एवं फोटोग्राफी एवं भवन के लिए 50 प्रतिशत से 80 प्रतिशत की राशि एडवांस जमा कर सेवा तय कर चुके हैं।
यदि प्रशासन द्वारा कार्यक्रम स्थल अनुसार कार्यक्रम करने की सही गाईड लाईन नहीं की जाती है तो इससे बुकिंग कर सैकड़ों लोगों के मेहजत से जमा की गई राशि भी व्यर्थ चली जाएगी। चूंकि हमारे द्वारा प्राप्त एडवांस की राशि को सेवा के लिए आगे हमारे सभी सब कान्टेक्टर एवं पब्लिक डिमांड अनुसार सामग्री की खरीदी में यह राशि खर्च कर दी जाती है जिसे हमारे एवं ग्राहकों के बीच सही गाइड लाइन जारी नहीं होने के कारण विवाद होने की भी आशंका है।
यदि शासन के द्वारा सही गाईड लाईन जारी नहीं होती है तो हमे मजबूर होकर अपने अपने कर्मचारियों के साथ प्रदेश स्तर में मिलकर लोक हित में आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे।
Posted By: Nai Dunia News Network
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे
Show More Tags
कोरोना से व्यवसाय ठप, कर्मचारी हो रहे बेरोजगार - Nai Dunia
Read More
No comments:
Post a Comment