Publish Date: | Thu, 08 Apr 2021 06:17 PM (IST)
तलेन। गुरुवार को टेंट हाउस, कैटर्स, गार्डन, बैंड, डीजे साउंड संचालक व हलवाई आदि ने टप्पा कार्यालय में पहुंचकर एक ज्ञापन सौंपा। जिसमें कोविड-19 के अंतर्गत व्यवसाय में रियायत देने की मांग की है। ज्ञापन में बताया गया है कि हम समस्त टेंट हाउस, गार्डन, बैंड, डीजे साउंड, हलवाई आदि व्यवसाईगण पिछले वर्ष मार्च- अप्रैल 2020 से लॉकडाउन के कारण हमारा व्यवसाय पूरी तरीके से चौपट हो गया था।
कहा गया कि पिछले वर्ष की मार से पूरी तरह उबर नहीं पाए और इस वर्ष भी शासन द्वारा तय किए गए कड़े नियमों के के कारण व्यवसाय पूरी तरीके से चौपट हो जाएगा। हमारा व्यवसाय एक सिजनेबल व्यवसाय है, जो एक निश्चित मुहूर्त के मुताबिक लगभग 40-60 दिन ही चलता है। जिससे हमारे और हमारे कर्मचारियों के परिवार के साल भर की जीविका बनती है। हमारे द्वारा व्यवसाय के लिए लोन ले रखा है। जिससे कि प्रत्येक माह किस्त चुकाने में दिक्कत आ रही है। हम सभी व्यापारिगण हमारे द्वारा शासन की गाइडलाइन का पूर्ण रुप से ध्यान रखेंगे। ज्ञापन में यह भी मांग की गई है शादी समारोह में 50 के स्थान पर 400 -500 को परमिशन दी जाए। आयोजक द्वारा नियम उल्लंघन करने पर नियम उल्लंघन करने पर कार्रवाई आयोजक पर ही की जाए। कर्मचारियों की संख्या को न गिना जाए। जुलूस में कम से कम 50 लोगों को परमिशन दी जाए। शादी समारोह में जिस प्रकार सरकार द्वारा सभी वर्ग के लोगों को मुआवजा की राशि दी जाती है उसी प्रकार हमें भी उचित मुआवजे की राशि दी जाए। हमारी समस्या को गंभीरता से लेते हुए तीन दिवस में निराकरण करें क्योंकि हमारा सीजन प्रारंभ होने वाला है, अन्यथा आंदोलन हेतु मजबूर होना पड़ेगा।
Posted By: Nai Dunia News Network
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे
Show More Tags
टेंट, डीजे व बैंड वाले बोले-हमें हमारा व्यवसाय करने की छूट दी जाए - Nai Dunia
Read More
No comments:
Post a Comment